Search
Close this search box.

अमेरिका में पंजाबी परिवार की हत्या पर विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग

Share:

Bhagwant Mann condoles the killing of a Sikh family in America, seeks  intervention of the Ministry of External Affairs in the investigation :  Outlook Hindi

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैलिफोर्निया में पंजाबी परिवार के हुए कत्ल की जांच के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की फेडरल सरकार से प्रभावी पहल करने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

गुरुवार को जारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य के होशियारपुर जिले के हरसी गांव के पंजाबी परिवार का कैलिफोर्निया में कत्ल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यहां प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार परिवार को पहले अगवा किया गया और बाद में बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया। भगवंत मान ने बताया कि मृतकों की पहचान जसदीप सिंह, जसलीन कौर, अमनदीप सिंह और आठ महीने की बच्ची रूही के तौर पर हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है, जिसने हर किसी ख़ासकर विश्व भर में बसते पंजाबियों को झकझोर कर रख दिया है। भगवंत मान ने कहा कि इस वहशियाना कत्ल ने अमेरिका जैसे उन्नत देशों में भी पंजाबियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। केंद्रीय विदेश मंत्री डा. एस जय शंकर से दख़ल की मांग करते हुए उनसे अपील की कि वह संयुक्त राज्य की फेडरल सरकार को इस मामले की गहराई से जांच करवाने के लिए दबाव डालें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशों में बसते पंजाबियों में सुरक्षा की भावना पैदा करना समय की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को अमेरिका में रह रहे पंजाबियों की सुरक्षा का मुद्दा अमेरिका में अपने समकक्ष के सामने उठाना चाहिए। भगवंत मान ने कहा कि वहां रहते पंजाबियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसे अधिक प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news