Search
Close this search box.

कठुआ: खेत से मिला पाकिस्तानी ड्रोन, नशीले पदार्थों के तीन पैकेट बरामद

Share:

Pakistani drone: Pakistani drone loaded with arms shot down by BSF along IB  in J&K - The Economic Times

कठुआ जिले के मढ़ीन ब्लॉक के अंतर्गत पड़ते धली गांव में रविवार सुबह खेत से पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ है। ड्रोन के साथ बांधे गए नशीले पदार्थों के तीन पैकेट भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मढ़ीन ब्लॉक के अंतर्गत पड़ते गांव धली के रहने वाले नानक सिंह और उनके पुत्र दिलीप कुमार अपने खेतों में पहुंचे तो वहां ड्रोन को खेतों के बीचोंबीच पड़ा हुआ देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और ड्रोन को कब्जे में ले लिया। इस दौरान ड्रोन के साथ बांधे गए नशीले पदार्थोंं के तीन पैकेट भी बरामद किए गए हैं।

इसके बारे में हालांकि अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है कि इन पैकेट में नशीले पदार्थ हैं या कोई अन्य वस्तु। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

एसएसपी रमेश कोतवाल ने बताया की यह ड्रोन पाकिस्तान से आया है और इसमें संदिग्ध वस्तु से लैस 3 पैकेट बंधे हुए हैं जिसकी अभी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू से बम निरोधक दस्ता घटनास्थल के लिए निकल गया है।

एसएसपी ने यह भी बताया कि ड्रोन में 2 बैटरी जैसी लग रही है और उस पर चीनी भाषा में कुछ लिखा है। इन सबकी जांच के लिए जम्मू से विशेषज्ञों की टीम आ रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news