Search
Close this search box.

ब्रह्मास्त्र से पहले इन फिल्मों पर लगा था करोड़ों का दांव, जानें किसने की थी कितनी कमाई

Share:

ब्रह्मास्त्र

अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म काफी समय से अपने रिलीज के इंतजार में थी। फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। हालांकि रिलीज के बाद इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। 10 साल में बनकर तैयार की गई इस फिल्म के लिए मेकर्स ने काफी बड़े बजट का इस्तेमाल किया है। 410 करोड रुपए के बजट से बनी यह फिर देश की तीसरी और बॉलीवुड की पहली से महंगी फिल्म है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है। ब्रह्मास्त्र से पहले भारत में पहले भी कई महंगी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। तो आइए जानते हैं देश की 5 सबसे महंगी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के बारे में-

2.0

साल 2018 में आई फिल्म 2.0 भारत की अब तक की सबसे मंहगी फिल्म है। यह फिल्म 543 करोड रुपए के बड़े बजट से बनाई गई थी। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार स्टारर यह फिल्म एक साइंस फिक्शन फिल्म थी। टेक्नोलॉजी और वीएफएक्स के गजब के इस्तेमाल की वजह से यह फिल्म काफी महंगी हो गई थी। वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 618 करोड़ की कमाई की थी।

साहो

साहो 

अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली से देश भर में लोकप्रिय हुए अभिनेता प्रभास ने साल 2019 में आई फिल्म साहो से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। 350 करोड़ के बड़े बजट से बनी इस फिल्म को दर्शकों ने बॉक्स ऑफिस पर सिरे से नकार दिया था और इसके साथ ही प्रभास का बॉलीवुड डेब्यु भी फ्लॉप साबित हुआ। कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 432 करोड़ की कमाई की थी।

आरआरआर

आरआरआर

मशहूर फिल्म मेकर एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर इसी साल रिली हुई थी। 25 मार्च को रिलीज हुई यह फिल्म करीब 336 करोड रुपए के बजट से बनाई गई थी। हालांकि, फिल्म में अपने भारी-भरकम बजट के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की। रामचरण और जूनियर एनटीआर इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1111.7 करोड़ की कमाई की।

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान साल 2018 में रिलीज हुई थी। 310 करोड़ के बजट से बने यह मल्टीस्टारर फिल्म अभिनेता के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था। बड़ी स्टार कास्ट और मोटा बजट भी इस फिल्म की नैया पार नहीं लगा सकी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news