कैसे करें चावल के पानी का इस्तेमाल
चावल के पानी से फेसपैक तैयार कर चेहरे पर लगाया जा सकता है। इसके लिए जरूरत होगी चावल का स्टार्च एक चम्मच, अंडे का सफेद भाग और एक चुटकी हल्दी।
बरतें ये सावधानी
एक बार जब पैक सूख जाए तो किसी भी तरह की मूवमेंट चेहरे की ना करें। इससे चेहरे पर निशान बन जाता है। और झुर्रियां पड़ने की भी संभावना बढ़ जाती है। बस पैक को सूखने के बाद पानी से धो लें। अगर आप अंडे के साथ पैक नहीं बनाना चाहती तो केवल स्टार्च में नींबू का रस डालकर चेहरे पर लगा लें। इससे भी चेहरे को इंस्टेंट ग्लो मिलता है।
एक बार जब पैक सूख जाए तो किसी भी तरह की मूवमेंट चेहरे की ना करें। इससे चेहरे पर निशान बन जाता है। और झुर्रियां पड़ने की भी संभावना बढ़ जाती है। बस पैक को सूखने के बाद पानी से धो लें। अगर आप अंडे के साथ पैक नहीं बनाना चाहती तो केवल स्टार्च में नींबू का रस डालकर चेहरे पर लगा लें। इससे भी चेहरे को इंस्टेंट ग्लो मिलता है।