मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जिस उंचाई पर पहुंचाया है वह बिहारियों के लिए गर्व की बात है।
जदयू के वरिष्ठ नेता बुलंद अख्तर हाशमी ने यहां पत्रकारों से हुई खास बात चीत के दौरान कहा कि जब से बिहार में महागठबन्धन की सरकार बनी है तब से कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगा है और वैसे लोग तथ्यहीन दुष्प्रचार करने का प्रयास में लगे हैं मगर वैसे लोगों पर हमारी गहरी नज़र है। यदि कोई झुठा तथ्यहीन दुष्प्रचार करेगा तो उसे बख्शा नहीं जायेगा और उसके विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई की ओर हम लोग आगे बढ़ेंगे। बुलंद अख्तर हाशमी ने महागठबन्धन में शामिल सभी पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील किया है की दुष्प्रचार करने का प्रयास करने वाले वैसे लोगों पर नज़र रखें।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास करके बिहार को जिस उंचाई पर पहुंचाया है वह तमाम बिहारियों के लिए गर्व की बात है। आज नीतीश कुमार के उन कामों की पूरे देश व दुनिया में चर्चा हो रही है। बुलंद अख्तर हाशमी ने ज़ोर देकर कहा कि एक नेता आने वाले चुनाव की चिन्ता करता है लेकिन एक महान पुरुष आने वाली नस्लों की चिन्ता करता है और नीतीश कुमार की चिन्ता हमेशा इस बात की रहती है कि आने वाली नस्लों की बेहतरी के लिए काम किया जाय लिहाज़ा नीतीश कुमार एक महान पुरुष हैं जिनके कार्यों को सदियों याद रखा जाएगा।
हाशमी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार को जो विकास की दिशा दी है वह एतिहासिक है और बिहार के लिए सम्मान की बात है। और देश के लिए एक संदेश है कि अगर नितीश कुमार प्रधानमंत्री बन गये तो पुरा देश विकास के पथ पर अग्रसर हो जायेगा।