Search
Close this search box.

केल पालक पनीर रेसिपी (

Share:

How to make palak paneer: Recipe: पालक पनीर में चाहिए ढाबे वाला देसी स्वाद  तो इस तरह घर पर बनाएं - India TV Hindi News

केल पालक पनीर रेसिपी: पनीर के टुकड़ों को केल और पालक के साथ पकाया जाता है – यह केल पालक पनीर रेसिपी सुपर हेल्दी और बनाने में आसान है. राजगीरा की रोटियों के साथ और ज्यादा स्वादिष्ट लगता है.

Palak Paneer Recipe: क्या आपके बनाए पालक पनीर में नहीं आता ढाबे जैसा स्वाद?  जानिए रेसिपी - how to make palak paneer dhaba style palak paneer easy recipe  in hindi lbsf - AajTak

  • कुल समय20 मिनट
  • तैयारी का समय10 मिनट
  • पकने का समय10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

ढाबा स्टाईल पालक पनीर रेसिपी घर पर बनाये - Damdar Recipes

केल पालक पनीर की सामग्री

  • 75 gms पनीर
  • 60 ग्राम पालक
  • 12 ग्राम अदरक-लहसुन
  • 5 ग्राम कसूरी मेथी
  • 5 ग्राम धनिया
  • 5 ग्राम केल
  • 5 ग्राम गरम मसाला पाउडर
  • 30 ग्राम राजगीरा आटा
  • 10 ml (मिली.) तेल

Health Tips : Health benefits of eating palak paneer in winter - Health  Tips : सर्दी के मौसम में खूब खाएं पालक-पनीर, कई रोगों से रहेंगे दूर

केल पालक पनीर बनाने की वि​धि

1.

सबसे पहले केल और पालक को ब्लांच करके प्यूरी बना लें. एक तरफ रख दें.
2.

एक पैन में तेल गरम करें, उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और भूनें. ब्लांच केल और पालक की प्यूरी डालें. अच्छी तरह से पकाओ. अब इसमें नमक, गरम मसाला पाउडर और कस्तूरी मेथी डालें.
3.

पालक केल की ग्रेवी में पनीर डालकर अच्छी तरह भूनें.
4.

एक बाउल में इकट्ठा करें और राजगीरा आटा और भारतीय सलाद के साथ परोसें.

Key Ingredients: पनीर, पालक, अदरक-लहसुन, कसूरी मेथी, धनिया , केल, गरम मसाला पाउडर, राजगीरा आटा , तेल

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news