‘शहर को स्वच्छ बनाना है, सिंगल यूज पॉलीथिन हटाना है पॉलिथीन मुक्त शहर बनाना है स्वस्थ कानपुर बनाना है।’ ‘पॉलीथिन का उपयोग बंद करो—बंद करो, अपने बच्चों को स्वस्थ करो’, अपना शहर स्वस्थ बनाओ… के नारे लगाकर पॉलिथीन के खिलाफ रविवार गोविंद नगर में विशाल रैली निकालकर जन जागरण किया गया।
गोविंद नगर के सम्मानित नागरिक, भाजपा के पदाधिकारी व सफाई कर्मचारियों ने रविवार को एक स्वर में पॉलिथीन हटाओ के नारे लगाते हुए श्रीमुनि स्कूल से चावला मार्केट पहुंचे। उसके बाद मोहल्ले की तीन गलियों के अंदर जाकर नालियों से पॉलीथिन का एकत्र किया। इस दौरान सभी ने कहा कि यह सरकार की अच्छी पहल है, लेकिन अधिकारियों को चाहिए कि जहां पॉलीथिन बन रही है वहां भी पॉलिथीन जब्त करके नष्ट करने का कार्य करें। साथ ही उनकी वीडियो बनाकर कानपुर वासियों को जन जागरण में सहयोग करने की अपील करें। इस दौरान वरिष्ठ पार्षद नवीन पंडित, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर दयानंद मूरझानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष (किसान मोर्चा) जसपाल भगत, अवध बिहारी अवस्थी, हरीश जगनानी, शम्मी बल्ला, विक्की फेरवानी, इकबाल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, प्रकाश वीर आर्य, रश्मि सिंह, रोहित शुक्ला, मोहित शर्मा, हरबंस लाल, योगाचार्य समीर मौर्या, सफाई नायक संदीप बालकराम, अशोक, सुरेंद्र, रवि आदि मौजूद रहें।