भाजपा के शीर्ष नेता की ओर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तरजीह देने के बाद जदयू नेताओं का कद भी जैसा बढ़ गया है और अब जदयू बिहार में एनडीए का मतलब समझाने लगे है। इस क्रम में शनिवार को जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति या किसी भी नेता के मन में ग़लतफ़हमी है तो इसे दूर कर लें, लेकिन सीधी बात है कि जब से एनडीए की शुरुआत हुई तब से नीतीश कुमार ही एनडीए के चेहरा हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने कहा है कि एनडीए इज नीतीश कुमार एंड नीतीश कुमार इज एनडीए।
किसी पार्टी या किसी नेता का नाम लिए बगैर उपेन्द्र कुशवाहा ने यह भी कह दिया है कि किसी भी व्यक्ति या किसी भी नेता के मन में ग़लतफ़हमी है तो इसे दूर कर लेना चाहिए। एनडीए में क्रेडिट लेने से कोई फायदा नहीं है, नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा हैं।