Search
Close this search box.

प्रशासनिक उदासीनता के कारण बाढ़ और कटाव का दंश झेलने को विवश हैं कहारपुर के लोग

Share:

कटाव का दृश्य

पुलिस जिला नवगछिया के लिए बाढ़ और कटाव नियति मानी बन गई है। गंगा किनारे रहने के कारण भागलपुर जिले के कई गांव गंगा और कोसी के कटाव के कारण लगातार कराहते नजर नजर आते हैं। इस वर्ष तो समय से पूर्व ही कोसी नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जिसके कारण जिले के नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के कहारपुर में इस साल भी कोसी कहर बनकर लोगों के सामने मुसीबत खड़ी कर कर रही है।

आलम यह है कि दर्जनों घर, स्वास्थ्य केंद्र, नल जल योजना की टंकी कोसी की धार में समा चुकी है। अब विषहरी मंदिर के समीप धीरे-धीरे कोसी की धारा बढ़ रही है। अब तो मंदिर के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। गांव के लोग अब खुद से अपना घर तोड़कर एक एक ईंट बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। लोगों के चेहरे पर सिकन के साथ-साथ सरकार और जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा भी नजर आ रहा है।

जिलाधिकारी सुब्रत सेन की माने तो वह गांव नदी के किनारे है। अभियंता उसको देख रहे हैं। कटाव निरोधी कार्य वहां कराए जाएंगे। वहां की भौगोलिक परिस्थिति थोड़ी सी कठिन है इस कारण परेशानी होती है। इस बार भी वहां कटाव हो रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news