जिले में राप्ती नदी का जलस्तर नेपाल की पहाड़ियों पर हुई बरसात से बढ़ रहा है। वर्तमान समय में नदी का जलस्तर खतरे के बिंदु से 2.79 सेंटीमीटर ऊपर है।
शनिवार को बाढ़ खंड के अधिकारियों ने बताया कि नेपाल की पहाड़ियों पर हुई वर्षा से राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है ।शाहपुर-भोजपुर बांध पर नदी का दबाव बना हुआ है ।नदी खतरे के बिंदु से 2.79 सेमी ऊपर बह रही है। नेपाल की पहाड़ियों पर हुई बरसात से जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है । नदी के आसपास बने बन्धों की निगरानी बाढ़ खंड के अधिकारी द्वारा की जा रही है । वर्तमान समय में बंधे को कोई खतरा नहीं है।
जिलाअधिकारी संजीव रंजन ने बताया है कि बाढ़ से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है । वर्तमान समय में बन्धों पर कटान कहीं नहीं हुआ है । बन्धों को मजबूत करने के लिए पहले से ही कार्य कर लिया गया है