Search
Close this search box.

प्रतिदिन स्वीकृत होने वाले मानचित्र की देनी होगी रिपोर्ट — डा.इंद्रमणि

Share:

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष डा.इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि लखनऊ में जो भी व्यक्ति मानचित्र स्वीकृति के लिए आवदेन करे, उसका पूरी तरह से सहयोग किया जाये। प्रतिदिन स्वीकृत होने वाले मानचित्र की रिपोर्ट तैयार करें और उसे मुझे प्रतिदिन दे।

उपाध्यक्ष डा.इंद्रमणि ने कहा कि वर्तमान समय से एलडीए में मानचित्रों के आवेदनकर्ता की सूची को कम करे। जो मानचित्र स्वीकृत किये जा सकते हैं, उसे स्वीकृत कर सूचित करे। जो स्वीकृत नहीं किये जो सकते हो, उसे वापस कराये। जिससे प्रतिदिन मानचित्र की स्वीकृत के संबंध में कार्य पुष्ट दिखाये दे।

उन्होंने कहा कि मानचित्र स्वीकृति से संबंधित प्रकरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों की सूची बनाये और इसमें डिफाल्टर कर्मचारियों को सबसे ऊपर रखे। इसके साथ लम्बित मामलों की सूची भी तैयार करे। जिससे उसकी समीक्षा कर आगे की कार्यवाही की जा सके।

उन्होंने एक आदेश में कहा कि धनराशि की वापसी के लिए प्रयास तेज किया जाये। जमीनों की ब्रिकी पर ध्यान दिया जाये। एलडीए के फ्लैटों को बेचने पर भी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी तय करें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news