Search
Close this search box.

राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा

Share:

Uddhav Thackeray News: Uddhav Thackeray News: खुद कार ड्राइव कर उद्धव ठाकरे  को अस्पताल से घर लाए आदित्य ठाकरे, स्पाइन सर्जरी के लिए हुए थे भर्ती -  maharahstra cm uddhav ...

– उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद भाजपा खेमे में खुशी की लहर

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बुधवार रात फेसबुक लाइव के जरिये अपने इस्तीफे की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा राजभवन पहुंचकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपा, जिसे राज्यपाल ने मंजूर कर लिया है। इसी के साथ राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को नई सरकार बनने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है।

शिवसेना नेता नीलम गोरहे ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है। उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और नई सरकार बनने तक इस पद का निर्वहन करने वाले हैं।

इधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि आज खुशी का दिन है। आज भाजपा कार्यकर्ता जगह -जगह जश्न मना रहे हैं। कल का दिन हमें बोनस में मिला है। कल भाजपा सरकार गठन को लेकर बैठक करेगी और बैठक में निर्णय लेने के बाद इसे केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि दरअसल भाजपा की सरकार ढाई साल पहले ही बननी चाहिए थी। लेकिन, ठीक है भाजपा की सरकार ढाई साल बाद बनने जा रही है और यह सरकार आगामी 25 साल तक चलेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news