Search
Close this search box.

SC के आदेश के बाद फेसबुक लाइव में उद्धव बोले- मैं CM पद छोड़ रहा हूं

Share:

 

महाराष्ट्र में सियासी घमासान से बीच सबसे बड़ा अपडेट यह है कि उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद और विधान परिषद की सीट से इस्तीफा दे दिया है. इस इस्तीफे का ऐलान उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए किया. इस्तीफे से पहले उन्होंने कई लोगों को धन्यवाद कहा.

फ्लोर टेस्ट से पहले ही स्वीकारी हार

बता दें कि इस्तीफे से थोड़ी देर पहले ही उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा था. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा कि कल यानी 30 जून को 11 बजे महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा. लेकिन उद्धव ने पहले ही इस्तीफा देकर अपनी हर स्वीकार कर ली.

साथियों को कहा- धन्यवाद

उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के जरिए कहा कि मैं NCP और कांग्रेस के लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मेरा समर्थन किया. शिवसेना, अनिल परब, सुभाष देसाई और आदित्य ठाकरे की तरफ से ये लोग तभी मौजूद थे जब प्रस्ताव पास हुआ था जबकि एनसीपी और कांग्रेस के लोगों ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया था.

 

9:41 PM(4 मिनट पहले)

कांग्रेस ने मंत्रिमंडल से बाहर निकलने की पेशकश की- उद्धव

उद्धव ठाकरे ने ये भी बताया कि स्थिति को ठीक करने के लिए कई तरह के कदम उठाने पर विचार किया जा रहा था. कांग्रेस मंत्रिमंडल से बाहर निकलने को भी तैयार था. उद्धव के मुताबिक उन्हें स्पष्ट नहीं है कि आखिर किस बात से बागी विधायक नाराज थे.

9:39 PM(5 मिनट पहले)

जिनको मैने सब दिया, वो मेरे साथ नहीं- उद्धव

सीएम उद्धव ठाकरे ने अपना संबोधन शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी अच्छा लगता है, उसे नजर लग जाती है. उनकी तरफ से इस बात पर दुख जाहिर किया कि जो उनके अपने थे, उन्होंने ही साथ नहीं दिया, और जिन्हें शायद वे अपना नहीं मानते थे, वे अंत तक साथ खड़े रहे.

9:27 PM(18 मिनट पहले)

कुछ देर में फेसबुक लाइव करेंगे उद्धव ठाकरे

सुप्रीम कोर्ट से झटके के बाद उद्धव ठाकरे लोगों से बात करने वाले हैं. कुछ ही देर में उनकी तरफ से फेसबुक लाइव किया जाएगा. क्या बोलते हैं, क्या अभी इस्तीफा देते हैं, कुछ भी स्पष्ट नहीं है. लेकिन तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

8:09 PM(एक घंटा पहले)

कांग्रेस की कोई मांग पूरी नहीं

उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों की मांग तो मानी है, लेकिन कांग्रेस की एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया. कैबिनेट बैठक में कांग्रेस की तरफ से भी कुछ मांगे  रखी गई थीं. सबसे बड़ी तो ये रही कि पुणे का नाम बदल Jijau Nagar कर दिया जाए. लेकिन सीएम की तरफ से किसी भी मांग को हरी झंडी नहीं दिखाई गई.

7:18 PM(2 घंटे पहले)

मातोश्री पहुंचा उद्धव का काफिला

कैबिनेट बैठक में इस्तीफे की बात करने के बाद उद्धव ठाकरे अब मातोक्षी पहुंच गए हैं. उनका काफिला वहां आ चुका है. अभी सीएम और पूरी महा विकास अघाडी सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है. उसी फैसले पर आगे की रणनीति तय की जाएगी.

7:03 PM(2 घंटे पहले)

फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे सकते हैं उद्धव- सूत्र

खबर है कि अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार के खिलाफ जाता है तो उद्धव ठाकरे फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं. कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उद्धव ठाकरे का अगला कदम निर्भर रहने वाला है.

6:33 PM(3 घंटे पहले)

हमारे लोगों ने धोखा दिया-उद्धव ठाकरे

कैबिनेट बैठक के दौरान औरंगाबाद का नाम बदले जाने को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने खुशी जाहिर की. उन्होंने सभी अपने साथियों का शुक्रिया भी अदा किया. लेकिन उनकी तरफ से ये भी कहा गया कि इस समय उनके अपनों ने ही उनके साथ धोखा दिया है.

6:29 PM(3 घंटे पहले)

औरंगाबाद का नाम बदल गया

शिंदे गुट की बगावत के बीच उद्धव सरकार ने कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए औरंगाबाद का नाम बदल दिया गया है. अब औरंगाबाद का नाम बदल संभाजी नगर करने का फैसला लिया गया है. बड़ी बात ये है कि जो विधायक इस समय बागी हैं, उनकी शिकायत थी कि सरकार इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं ले रही.

6:14 PM(3 घंटे पहले)

पुणे का नाम बदलना चाहती कांग्रेस

महाराष्ट्र सरकार की जारी कैबिनेट बैठक में कांग्रेस की तरफ से बड़ी मांग रख दी गई है. कांग्रेस चाहती है कि पुणे का नाम बदलकर Jijau Nagar कर दिया जाए. अभी तक बैठक में इस मांग पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

6:00 PM(3 घंटे पहले)

कल विधायकों की बैठक करेंगे शिंदे

एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कल ट्रस्ट वोट के बाद वे विधायकों की एक अहम बैठक करने वाले हैं. उस बैठक में ही आगे की रणनीति को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि वर्तमान स्थिति में सरकार बहुमत खो चुकी है.

5:06 PM(4 घंटे पहले)

कैबिनेट बैठक के लिए पहुंचे सीएम उद्धव

सुप्रीम कोर्ट में शुरू होने जा रही सुनवाई से पहले सीएम उद्धव ठाकरे कैबिनेट मीटिंग के लिए पहुंच गए हैं. उस मीटिंग में आदित्य ठाकरे भी मौजूद हैं. खबर है कि बैठक में औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करने पर मुहर लगा दी जाएगी.

4:52 PM(4 घंटे पहले)

गुवाहाटी होटल से निकल गए विधायक

पिछले कई दिनों से गुवाहाटी में बैठे शिंदे गुट के विधायक अब होटल से निकल गए हैं. सभी गोवा जाने की तैयारी कर रहे हैं. खबर है कि स्पाइज जेट के चार्टर विमान से सभी गोवा आने वाले हैं. गोवा एयरपोर्ट पर पहले ही पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

4:03 PM(5 घंटे पहले)

गोवा एयरपोर्ट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती

गुवाहाटी में बैठे शिंदे गुट के तमाम विधायक आज गोवा आने वाले हैं. स्थिति को देखते हुए गोवा एयरपोर्ट पर पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई है. खबर है कि सभी विधायक वहां पर एक पांच सितारा होटल में रुकने वाले हैं. वहां से कल सभी मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं.

3:53 PM(5 घंटे पहले)

गुवाहाटी से किसी भी वक्त निकल सकते हैं विधायक

गुवाहाटी में बैठे शिंदे गुट के विधायक आज गोवा आने की तैयारी कर रहे हैं. खबर है कि अब वे किसी भी वक्त गोवा के लिए निकल सकते हैं. होटल में सभी विधायकों ने अपनी पैकिंग पूरी कर ली है, अब वे निकलने वाले हैं.

3:45 PM(6 घंटे पहले)

बागी गुट के 20 विधायक हमारे टच में- विनायक राउत

उद्धव कैंप के नेता विनायक राउत ने मातोश्री से बाहर आते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में आगे क्या होने वाला है, ये सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भर करता है. उनके मुताबिक अभी भी बागी गुट के 18 से 20 विधायक उनके संपर्क में है.

2:52 PM(6 घंटे पहले)

उद्धव को एक और झटका, फ्लोर टेस्ट में बीजेपी का साथ देंगे भाई राज ठाकरे

महाराष्ट्र में अब राज ठाकरे बीजेपी के साथ आएंगे. ताजा जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस ने आज MNS चीफ राज ठाकरे से बात की है. फडणवीस ने उनसे फ्लोर टेस्ट में साथ आने के लिए मदद मांगी है. इसके लिए राज ठाकरे तैयार हो गये हैं. MNS के विधायक राजू पाटिल कल बीजेपी के लिए वोट करेंगे.

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news