Search
Close this search box.

पाकिस्तानी अखबारों सेः आईएमएफ से जल्द दो अरब डॉलर मिलने के वित्त मंत्री के बयान को प्रमुखता

Share:

कराची में बेतहाशा गर्मी में लोड शेडिंग और बिजली गुल से परेशान जनता का विरोध-प्रदर्शन

पाकिस्तान से बुधवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल का एक बयान प्रमुखता से प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि आईएमएफ दो अरब डॉलर पाकिस्तान को देने को तैयार हो गया है। उनका कहना है कि आईएमएफ से दो किस्त एक साथ मिलेंगी। वित्त मंत्री का कहना है कि देश दिवालिया होने से बच गया है लेकिन अभी और कड़े फैसले करने बाकी हैं। जुलाई में पेट्रोल और महंगा होने की संभावना है। उनका कहना है कि देशभर के दुकानदारों पर नया टैक्स लगाने की तैयारी की जा रही है। एक लाख रुपये महीना वेतन पाने वालों से दोबारा टैक्स वसूल करेंगे। उनका कहना है कि बिल्डर्स पर भी टैक्स लगाएंगे।

अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भी एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि देश की किस्मत बदलने के लिए ऐसे फैसले करने होंगे। सुपर टैक्स से जमा होने वाला पैसा खराब नहीं होगा। अमीर लोगों ने सुपर टैक्स को सब्र और शुक्र के साथ कबूल कर लिया है। अखबारों ने गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि इसहाक डार को नया पासपोर्ट जारी कर दिया गया है। वह जब चाहें पाकिस्तान आएं और अपनी मर्जी का ओहदा कबूल करें।

अखबारों ने कराची में लोड शेडिंग, 15 घंटे बिजली गुल रहने और बेतहाशा गर्मी से वहां होने वाले आम नागरिकों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज और पथराव आदि की घटना में एक महिला के मारे जाने और कई के जख्मी होने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज को पद से हटाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए लाहौर हाई कोर्ट ने कहा है कि बगैर किसी दबाव के फैसला देंगे। 25 बागी विधायकों को निकाल कर मतदान करा लेते हैं। अदालत के इस रिमार्क के बाद हमजा ने अपने सभी विधायकों को लाहौर से बाहर जाने पर रोक लगा दी है।

अखबारों ने सरकार से नाराज सहयोगी दलों की प्रधानमंत्री से मुलाकात किए जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने बताया है कि बिलावल भुट्टो ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की है और उन्होंने चीन से मिलने वाली मदद और आईएमएफ के मुद्दे पर चर्चा की है। अखबारों ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के जरिए अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा किए जाने की खबरें भी दी हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल के जरिए अफगानिस्तान के ट्रांसपोर्टरों को 6 माह का मल्टीपल वीजा दिए जाने के फैसले की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने फ्रांस पाकिस्तान में विरोधाभास खत्म होने की खबरें देते हुए बताया है कि राजदूतों की बहाली का फैसला लिया गया है।

अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि नवाज और जरदारी देश की लूटी हुई आधी दौलत वापस लाएं तो आर्थिक समस्या का समाधान हो जाएगा। अखबारों ने वजीरिस्तान में पोलियो उन्मूलन टीम पर हमले की खबर देते हुए बताया है कि इसमें दो पुलिस के जवानों के साथ एक पोलियो उन्मूलन अभियान में लगा कार्यकर्ता भी मारा गया है। अखबारों ने नाइंसाफी और महंगाई से तंग आकर एक व्यक्ति के जरिए लाहौर प्रेस क्लब के बाहर खुद को आग लगा लेने की खबरें भी प्रकाशित की हैं। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह सभी खबरें रोजनामा दुनिया, रोजनामा खबरें, रोजनामा औसाफ, रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा नवाएवक्त और रोजनामा जंग ने अपने पहले पन्ने पर छापी हैं।

रोजनामा खबरें ने एक खबर छापी है जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान की आम जनता के आर्थिक हालात दिन-प्रतिदिन ख़राब होते जा रहे हैं। खाने-पीने की जरूरतों को पूरा करने के लिए अब घर के सामान बिकने लगे हैं। अखबार ने बताया है कि मर्दों के साथ-साथ अब औरतें भी काम की तलाश में लगी हुई हैं। घरों के बाहर कपड़े सिलने के बोर्ड लगाए जा रहे हैं। अखबार ने बताया है कि आटा, घी, चीनी खरीदने के लिए महिलाओं ने अपने अंगूठियां और बालियां बेच दी हैं। लोगों ने डाइनिंग टेबल, अलमारियां, गुलदान और सजावटी सामान भी बेचना शुरू कर दिया है। बच्चों के दूध की मांग को पूरा करने के लिए महिलाओं ने नए कपड़े खरीदने बंद कर दिए हैं। बाजारों में समान की खरीदारी करने के बजाय घरेलू सामान बेचने वालों भीड़ लगी हुई है। यहां तक कि दाल रोटी के लिए बच्चों को स्कूल भेजना बंद करके काम पर लगाया जा रहा है।

रोजनामा नवाएवक्त ने एक खबर दी है जिसमें बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर में सेना और अर्धसैनिक बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। इस दौरान दो और कश्मीरी युवकों को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अखबार ने बताया है कि स्थानीय लोगों के जरिए इस घटना के खिलाफ हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया गया है। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने कश्मीर में की जा रही गिरफ्तारियों की कड़ी निंदा की है। हुर्रियत का आरोप है कि ऑपरेशन के बहाने बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को परेशान किया जा रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news