इस साल की यमुनानगर में हीरोइन की सबसे बड़ी मात्रा पकडी
— बाजार में इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये है
— कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा रिमांड पर
एंटी नारकोटिक्स सैल टीम ने 150 ग्राम हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को काबू कर बड़ी कामयाबी हासिल की। साल 2022 में यमुनानगर में इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन पकड़े जाने का यह पहला मामला सामने आया है।
सेल के इंचार्ज राकेश राणा ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के साथ सटा हरियाणा का यमुनानगर जिला काफी समय से नशे के मामले में काफी मशहूर हो रहा है। लेकिन जिला पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल टीम का गठन कर लगातार नशे पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को जगाधरी के सेक्टर-17 हुड्डा से काबू कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। दोनों आरोपी यहां पर किराये के मकान में रहकर नशे का कारोबार कर रहे थे और शहर में नशा बेच रहे थे। आरोपियों की पहचान मुस्तफाबाद निवासी तरुण और अंबाला के खान अहमदपुर गांव निवासी लखविंदर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए नशे की कीमत करीब चार लाख रुपये है। फिलहाल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इस दौरान उन्हें बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।