राजस्थान के उदयपुर की घटना को लेकर अधिवक्ताओं में भी उबाल है। बुधवार को आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर अधिवक्ताओं के एक गुट ने जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया। प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने एसीएम चतुर्थ को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपकर हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। प्रदर्शन में शामिल बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता धीरेंद्र नाथ शर्मा ने उदयपुर की घटना को निंदनीय करार देते हुए कहा कि पूरे देश के लोगों के साथ अधिवक्ता इसका जोरदार विरोध करें, ताकि कानून ऐसे जघन्य अपराध करने वाले को फांसी की सजा सुनाए।