Search
Close this search box.

पर्सनल लॉ बोर्ड ने उदयपुर की घटना पर दुख जताया, बोले- कानून हाथ में लेना गैर- इस्लामी कृत्य

Share:

All India Muslim Personal Law Board criticizes Muder in Udaypur.

उदयपुर में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा कन्हैयालाल की हत्या पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दुख जताया है और कहा कि बोर्ड इस घटना की कड़ी निंदा करता है।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफ़ुल्लाह रहमानी ने उदयपुर की घटना को निंदनीय और दुखद बताते हुए कहा कि कानून अपने हाथ में लेना गैर इस्लामी कृत्य है। हालांकि उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाली नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई न होने पर भी दुख जताया।

उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के पवित्र व्यक्तित्वों का अपमान करना एक गंभीर अपराध है। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने इस्लाम के पवित्र पैगम्बर के बारे में जो अपमानजनक शब्द कहे हैं। वह मुसलमानों के लिए अत्यन्त दुखदायी हैं। इसके साथ ही सरकार का उसपर कोई कार्रवाई न करना जख्मों पर नमक रखने जैसा है, लेकिन इसके बावजूद कानून को अपने हाथ में लेना और किसी व्यक्ति को स्वयं अपराधी घोषित करके हत्या कर देना निन्दनीय कृत्य है।

मौलाना ने कहा कि न कानून इसकी अनुमति देता है और न इस्लामी शरीयत इसको जायज ठहराती है। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड उदयपुर (राजस्थान) में घटित घटना की कड़ी निन्दा करता है।

मौलाना ने कहा कि बोर्ड इस मामले में शुरू से एक ओर मुसलमानों से अपील करता रहा है कि वे धैर्य से काम लें और कानूनी मार्ग अपनाएं। दूसरी ओर सरकार से अपील करता रहा है कि यह मुसलमानों की भावना और आस्था का मामला है इसलिए किसी भी पवित्र व्यक्तित्वों के अपमान के सम्बंध में सख्त बनाए।

उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जानी चाहिए। मौलाना ने कहा कि बोर्ड एक बार फिर मुसलमानों से अपील करता है कि वे बिल्कुल भी कानून को अपने हाथ में न लें और ऐसे किसी भी कृत्य से बचें जो सामाजिक सद्भाव को प्रभावित करता हो।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news