पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत बुधवार को वरिष्ठ नागरिकों के साथ अग्निपथ योजना के विरोध में चीड़बाग स्थित सैन्यधाम से पदयात्रा का आगाज किया।
आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में अग्निपथ के खिलाफ वरिष्ठ नागरिकों के अभियान के तहत सैन्यधाम चीड़बाग में शहीद सैनिकों श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर यहां से राजभवन पदयात्रा के लिए निकले। हालांकि राजभवन मार्ग को पहले से ही पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया था। इस पर उन्होंने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि यह गैर राजनीतिक अभियान है। डू एंड डाई बैटल के रूप में इस अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि बीते 3 साल से सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के सपनों को तोड़ने का काम किया गया है। युवाओं की हित की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।