प्रदेश में 30 जून से तीन दिन तक अच्छी बारिश के आसार
भयंकर उमस व गर्मी से झुलस रहे प्रदेशवासियों को गुरूवार से राहत मिलने की उम्मीद है। इसके बाद प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तीन दिनों तक अच्छी बारिश का अनुमान है।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बुधवार को मौसम की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 30 जून से दो जुलाई के बीच हवाओं व गरज चमक के साथ ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 22 जून के बाद से लगातार पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण मौसम खुश्क व गर्म रहा जिससे दिन के तापमान के साथ-साथ रात्रि तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
इस दौरान वातावरण में आद्रता की मात्रा भी अधिक दर्ज हुई। उन्होंने बताया कि राजस्थान के ऊपर एक साईक्लोनिक बनने से हवाओं से बदलाव पश्चिमी से पूर्वी होने से वातावरण में नमी की अधिकता होने से मौसम में बदलाव की संभावना बन रही है। इस दौरान बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाएं आगे बढ़ने की संभावना को देखते हुए हरियाणा में 29 जून रात्रि को बारिश की गतिविधियों शुरू हो जाने की पूरी संभावना है। इसके बाद 30 जून से दो जुलाई तक हरियाणा के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश व कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश का भी अनुमान है।