Search
Close this search box.

लंच में बनाएं फूलगोभी की कढ़ी

Share:

Side Effects of Eating Cauliflower by Expert-Expert Tips: इन 3 बीमारियों  में फूलगोभी न खाएं, बढ़ सकती हैं परेशानी

 

 

कढ़ी तो आपने कई बार खाई होगी लेकिन क्या आपने फूलगोभी की कढ़ी ट्राई की है? अगर नहींं, तो देर किस बात की? आज हम आपको बता रहे हैं कि फूलगोभी की कढ़ी बनाने की रेसिपी। फूलगोभी पसंद करने वाले लोगों को यह रेसिपी जरूर पसंद आएगी। आइए, जानते हैं कि कैसे बनाएं फूलगोभी की कढ़ी-

Gobi Kadhi Recipe | डिनर में कुछ अलग है खाना, तो बनाएं 'फूलगोभी स्पेशल कढ़ी'  | Navabharat (नवभारत)

फूलगोभी की कढ़ी बनाने की सामग्री- 
1 1/2 कप फूलगोभी (कटी हुई)
1 तेजपत्ता
1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
1 कप उबले काबूली चने
1 कप प्याज (कटी हुई)

Rajasthani kadhi recipe by Kiran amit singh rana Honey in Hindi at  BetterButter
1/2 कप टमाटर (कटे हुए)
1 हरी मिर्च (कटी हुई)
1/2 टीस्पून गरम मसाला
1/2 टीस्पून राई
1/2 टीस्पून जीरा
1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर
1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार

फूलगोभी की कढ़ी बनाने की विधि- 
फूलगोभी की कढ़ी बनाने के लिए फूलगोभी को बड़े आकार में काटकर उबलने के लिए रख दें। उबलने के बाद इसे अलग निकालकर रख लें. अब एक पैन में तेल डालकर इसे गर्म करें। अब इसमें जीरा, राई, तेजपत्ता और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर हल्का भून लें। इसके बाद इसमें प्याज और मिर्च डालकर इसे फ्राई करें। अब इसमें छोटे आकार में कटे टमाटर डाल दें. टमाटरों को गलने तक इसे पकाएं। अब इसमें हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर मसाले के तेल छोड़ने तक पकाएं। अब इसमें फूलगोभी, चने, गरम मसाला, नमक और पानी डालकर 10 मिनट तक पकाएं। आप चाहें, तो इसमें थोड़ी दही भी एड कर सकते हैं। आपकी कढ़ी रेडी है. आप इसे रोटी या फिर चावल के साथ सर्व कर सकते हैं।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news