इस हत्याकांड में पूर्व सांसद रिजवान जहीर सहित उनकी बेटी व दामाद पर पूर्व में भी लग चुका है रासुका
तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज पप्पू हत्याकांड में जेल में बंद एक और अपराधी पर पुलिस ने रासुका लगाया है। इस हत्याकांड के आरोपी पूर्व सांसद रिजवान जहीर सहित तीन लोगों पर पुलिस ने पहले ही रासुका के तहत कार्रवाई कर चुकी है।
पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने मंगलवार को यह बताया कि फिरोज पप्पू हत्याकांड में संलिप्त प्रदेश स्तरीय मफिया अपराधी रिजवान जहीर के सहअभियुक्त जरवा रोड शीतलापुर निवासी महफूज पर रासुका लगाई है। पूर्व से ही न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध महफूज को एनएसए की एक प्रति तामील करायी गयी है। महफूज काफी दिनों से जेल से छुटने का प्रयास कर रहा था।
एसपी ने बताया कि महफूज अपने सह अभियुक्तों के साथ मिलकर चार जनवरी को फिरोज अहमद उर्फ पप्पू पूर्व नगर अध्यक्ष तुलसीपुर की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में जेल में निरुद्ध यूपी के टॉप टेन अपराधियों में शुमार रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान, दामाद नेमत रमीज पर पूर्व में ही रासुका लगाया जा चुका है। रिजवान जहीर की तकरीबन छह करोड़ों की संपत्ति पुलिस के द्वारा सीज की जा चुकी है।