Search
Close this search box.

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

Share:

रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से 01 और 02 जुलाई से लगाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 12559 बनारस-नई दिल्ली शिवगंगा सुपरफास्ट और 12581 बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 01 जुलाई से बनारस स्टेशन से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाए जाएंगे।

इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 15128 नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस,12560 नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा सुपरफास्ट और 12582 नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 02 जुलाई से नई दिल्ली स्टेशन से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाए जाएंगे। उपरोक्त ट्रेनों में परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच और एलएसएलआरडी का 01 कोच सहित कुल 22 बोगियां स्थायी रूप से लगाई जाएंगी। इन ट्रेनों में अतिरिक्त स्थाई बोगियों के लगने से यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news