Search
Close this search box.

रूस ने यूक्रेन में शॉपिंग सेंटर पर मिसाइल से किया हमला

Share:

Missile Strike Hits Crowded Mall In East Ukraine, Deaths Reported  Authorities | Video: रूसी मिसाइल हमले के बाद भीड़-भाड़ वाले 'मॉल' में लगी  आग, कम से कम 16 लोगों की मौत

यूक्रेन की राजधानी कीव पर रविवार को हुए हमले के एक दिन बाद सोमवार को रूस ने क्रेमेंचुक शहर के एक शॉपिंग सेंटर को निशाना बनाते हुए मिसाइल से हमला किया है।

इस हमले की पुष्टि यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने करते हुए कहा है कि जिस वक्त यह हमला हुआ उस समय वहां पर 1000 से ज्यादा लोग थे। हालांकि उन्होंने मौतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन यह जरूर कहा कि पीड़ितों की संख्या का अनुमान लगाना असंभव है। ताजा जानकारी के मुताबिक इस हमले में 10 लोगों की मौत हुई है, वहीं 40 लोग घायल हुए हैं।

जेलेंस्की ने कहा कि रूस से किसी तरह की दयालुता या मानवता की उम्मीद करना बेमानी है।

शहर के मेयर विताली मेलेत्स्की ने कहा कि इस हमले से कई मौतें हुई हैं और कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन उन्होंने भी मरने वालों की कोई संख्या नहीं बताई।

वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की के एक सलाहकार ने कहा कि रूस ने इसलिए शॉपिंग सेंटर पर हमला किया, क्योंकि वह लोगों को मारना चाहता है। सलाहकार ने कहा कि अगर उसका इरादा लोगों को मारने का नहीं था तो फिर दिन के ऐसे वक्त जबकि वहां पर लोगों की भारी भीड़ थी, मिसाइल दागने का क्या जरूरत थी।

बता दें कि रूस के हमले से पहले क्रेमेंचुक यूक्रेन का बड़ा औद्योगिक शहर हुआ करता था। यहां पर यूक्रेन की सबसे बड़ी रिफाइनरी है।

सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो और फोटो सामने आए हैं। इसमें घटना की भयावहता साफ देखी जा सकती है।

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news