दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम को उमरान मलिक जैसे अपने युवा खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन और मौसम के साफ रहने की उम्मीद होगी। पहला मुकाबला बारिश के कारण 12-12 ओवर का हो पाया था। दूसरे मुकाबले में भी बारिश खलल डाल सकती है।
भारत और आयरलैंड के बीच मंगलवार को दो मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच डबलिन में रात नौ बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया ने फिलहाल सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में भारत की नजर आयरलैंड को क्लीन स्वीप कर सीरीज जीतने पर होगी। भारत ने पहला मैच सात विकेट से जीता था।
बारिश फिर बन सकती है विलेन
अगर यह मुकाबला रद्द भी होता है तो भारत सीरीज जीत जाएगा। हालांकि, इससे नुकसान बस इतना होगा कि कुछ युवा खिलाड़ी खुद को साबित करने से चूक जाएंगे। भारत ने आयरलैंड के खिलाफ अब तक चार टी-20 मैच खेले हैं। टीम इंडिया ने इन सभी चार मैचों में जीत हासिल की है।
उमरान के पास छाप छोड़ने का मौका
हालांकि, वह एक ओवर ही फेंक पाए जिसमें उन्होंने 14 रन दे दिए थे। यह पारी का छठा ओवर था जिसमें हैरी टेक्टर ने मलिक की अतिरिक्त तेजी का फायदा उठाया और दो चौके और एक छक्का जड़ दिया। कप्तान हार्दिक पंड्या कह चुके हैं कि मलिक पुरानी गेंद से अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में उन्हें पावरप्ले के बाद गेंद सौंपी जा सकती है।
टेक्टर दे रहे आईपीएल के लिए दस्तक
सैमसन-राहुल त्रिपाठी में से किसे मिलेगा मौका?
दूसरे मैच में उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। पहले मुकाबले में चोट के कारण ऋतुराज गायकवाड़ हिस्सा नहीं ले सके थे। ऐसे में राहुल त्रिपाठी और सैमसन में से किसी एक को बतौर ओपनर उतारा जा सकता है। पिछले मैच में दीपक हुड्डा को ओपनिंग उतारा गया था और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।
प्लेइंग-11 में उनकी जगह तय है। टीम मैनेजमेंट ऐसा भी कर सकता है कि हुड्डा को फिर से ओपनिंग भेजा जाए और तीसरे नंबर पर सैमसन को मौका दिया जाए। ऐसे में राहुल त्रिपाठी को फिर से बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
आयरलैंड को सुधारनी होगी गेंदबाजी
.
साथी गेंदबाज यंग से प्रेरणा पा सकते हैं। उन्हें पता है कि भारत जैसी टीम के खिलाफ खेलने का मौका रोज नहीं मिलने वाला और इस मौके को भुनाना चाहेंगे। हार्दिक और दीपक हुड्डा ने स्पिनर एंडी मैकब्रायन के एक ओवर में 21 रन बटोरे।
संभावित प्लेइंग-11
आयरलैंड: एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), एंडी मैकब्राइन, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडेयर, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल और कोनोर ओल्फर्ट।