क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में कार्यवाहक प्रिंसिपल नवीन प्रकाश मसीह ने वजीरगंज थाने में तहरीर दी।
इसमें आरोप लगाया कि रोहित स्प्रिंग ने गलत व फर्जी तरीके से प्रिंसिपल के पद पर कब्जा कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल नवीन प्रकाश मसीह का आरोप है कि रोहित स्प्रिंग गलत तरीके से खुद को प्रिंसिपल होना दर्शाया था।
जिसे राज्य सरकार ने शिकायत मिलने पर रद्द करते हुए नवीन को कार्यवाहक प्रिंसिपल बनाया, लेकिन आरोपी ने प्रिंसिपल दफ्तर में जबरन ताला डाला रखा है।
कैंट रोड लखनऊ पब्लिशिंग हाउस निवासी नवीन प्रकाश मसीह के अनुसार रोहित स्प्रिंग ने जबरन कॉलेज के कई कमरों में ताला डाल रखा है।
कई बार कहने पर वह भी ताला हटाने को तैयार नहीं हुए। उनके साथ अणिमा रिसाल, अक्षय, अजय रिसाल, नीतू स्प्रिंग और युवराज पाठक भी शामिल हैं।
नवीन के मुताबिक, डीआईओएस ने कार्यवाहक प्रिंसिपल के तौर पर उनके हस्ताक्षर भी प्रमाणित कर दिए हैं। ऐसे में रोहित स्प्रिंग गलत तरीके से काबिज हैं।
इसके कारण प्रबंधन में दिक्कत आ रही है। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार मिश्र के मुताबिक, आरोपों की जांच की जा रही है।