इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परंपरागत पाठ्यक्रमों की फीस बढ़ाए जाने की तैयारी है। इन पाठ्यक्रमों का संचालन स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर किया जा रहा है। बढ़ी हुई फीस सत्र 2022-23 के तहत प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को देनी होगी।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में नए सत्र 2022-23 से विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस बढ़ने जा रही है। 25 जून को प्रस्तावित विश्वविद्यालय की एकेडमिक कौंसिल की बैठक में फीस वृद्धि पर चर्चा की जाएगी। सहमति बनी तो एकेडमिक कौंसिल फीस बढ़ोतरी पर अंतिम मुहर भी लगा देगी।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परंपरागत पाठ्यक्रमों की फीस बढ़ाए जाने की तैयारी है। इन पाठ्यक्रमों का संचालन स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर किया जा रहा है। बढ़ी हुई फीस सत्र 2022-23 के तहत प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को देनी होगी। शनिवार को होने जा रही एकेडमिक कौंसिल की बैठक में नई शिक्षा नीति के तहत सत्र 2022-23 के तहत 10 नए इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम शुरू किए जाने पर भी अंतिम मुहर लग सकती है।
फीस बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर इविवि की पीआरओ डॉ. जया कपूर का कहना है कि विश्वविद्यालय में वर्ष 2012 में ट्यूशन फीस 12 रुपये थी और वर्तमान में 900 रुपये है। विश्वविद्यालय लंबे समय से वित्तीय संसाधनों की कमी से जूझ रहा है और आने वाले समय में विश्वविद्यालय को अपने संसाधन जुटाने की जरूरत पड़ेगी। इविवि में अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में फीस काफी कम है, सो शनिवार को प्रस्तावित एकेडमिक कौंसिल की बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्री पीएचडी कोर्स में एकरूपता लाने की तैयारी है। ऐसे में शनिवार को प्रस्तावित एकेडमिक कौंसिल की बैठक में इस मसले पर भी निर्णय लिया जा सकता है। प्री पीएचडी कोर्स के लिए संकायवार (कला, विज्ञान, वाणिज्य और विधि) नया पाठ्यक्रम तैयार किया जा चुका है। इसे एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद नए पाठ्यक्रम को लागू किया जाएगा। विश्वविद्यालय में वर्तमान में विभागवार छह-छह माह का प्री पीएचडी कोर्स का संचालन किया जाता है, जिससे परीक्षाएं भी अलग-अलग समय पर होती हैं। संकायवार पाठ्यक्रम में एकरूपता आने से शोधकार्य समय से पूरे किए जा सकेंगे।
राज्य विवि में प्रवेश के लिए आवेदन आज से
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 के तहत दाखिले की प्रक्रिया 25 जून से शुरू होने जा रही है। शनिवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और दाखिले मेरिट के आधार पर लिए जाएंगे। दाखिले की प्रक्रिया 25 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। नए सत्र में स्नातक स्तर पर तीन नए इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रमों की 60-60 सीटों पर भी प्रवेश लिए जाएंगे। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे और इसके साथ ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा संबंधी गाइडलाइन भी अपलोड कर दी जाएगी।