Search
Close this search box.

बारिश के मौसम में कभी ना पहनें ये फैब्रिक, त्वचा में हो जाएंगी समस्याएं

Share:

monsoon fashion tips

गर्मी से राहत पाने के लिए बहुत लोग बारिश का इंतजार करते हैं। हालांकि बारिश के मौसम में भले ही लू के थपेड़ों से बचत हो जाए। लेकिन गर्मी वैसे ही बरकरार रहती हैं। ऐसे में अगर आप सोच रही हैं कि अपना पसंदीदा फैशन ट्रेंड फॉलो करेंगे। तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। दरअसल, गर्मी के मौसम में पसीने से बचने के लिए तो लोग कॉटन और लिनेन को पहनते हैं। लेकिन बारिश में किसी तरह के रूल को फॉलो नहीं करते।

monsoon

जबकि बारिश के मौसम में भी कुछ खास तरह के फैब्रिक को पहनने से बचना चाहिए। जिनसे ज्यादा पसीना होने की वजह से स्किन पर रैशेज होने और खुजली की संभावना हो जाती है। तो चलिए जानें कि मानसून के मौसम में किस तरह के फैब्रिक को पहनने से पूरी तरह से बचना चाहिए। वैसे भी बारिश की नमी में फंगल काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसलिए कुछ फैशन टिप्स को जानना जरूरी है।

जान्हवी कपूर

डेनिम से बचें

बारिश के मौसम में डेनिम की जींस, शर्ट या फिर टॉप से बचना चाहिए। क्योंकि अगर ये कपड़े बारिश में भीग गए तो जल्दी से सूखेंगे नहीं। और खुजली और रैशेज की शिकायत स्किन में होने लगेगी। क्योंकी सॉफ्ट डेनिम बारिश में भीगकर पानी को पूरी तरह से सोख लेता। जिससे वो काफी भारी हो जाता है और देर से सूखता है। इसलिए बारिश में भी जल्दी से सूख जाने वाली ड्रेस को ही पहनना चाहिए।
velvet kurta
वेलवेट

वेलवेट वैसे तो ठंड के मौसम में ज्यादा ट्रेंड में रहेत हैं। लेकिन अगर आप स्टाइल के चक्कर में वेलवेट पहन रही हैं। तो इसे भी बारिश में अवॉइड करें। वेलवेट पहनने से त्वचा पर रैशेज होने की संभावना रहती है। क्योंकि वेलवेट का फैब्रिक भी काफी मोटा और सिल्की सा होता है। जो पानी को सोख लेता है जिससे त्वचा पर खुजली और जलन होने लगती है।
saree
सिल्क को कहें ना

सिल्क की साड़ियां काफी ज्यादा एवरग्रीन होती है। जिन्हें आप ऑफिस से लेकर पार्टी तक में पहन सकती हैं। लेकिन मानसून में सिल्क की साड़ी को ना पहनें। क्योंकि इस पर बारिश का पानी पड़ने से सफेद धब्बा पड़ जाता है। ऐसे में सिल्क को ना पहनने में ही भलाई है।
saree
शिफॉन 

मानसून में शिफॉन की साड़ी को भी ना ही पहनें तो बेहतर है। क्योंकि शिफॉन की सा़ड़ी बारिश में पहनने से इस पर चढ़ा नाजुक रंग उतरने का डर होता है
लेदर पैंट्स
लेदर

डेनिम की तरह ही लेदर का फैशन भी ऑल टाइम ट्रेंड करता है। खासतौर पर फैशनेबल लड़कियां इसकी ड्रेस से लेकर जैकेट और पैंट पहनना पसंद करती हैं। लेकिन बारिश के मौसम में लेदर को ना पहनने में ही भलाई है। क्योंकि ऐसे मौसम में भीगने से लेदर जल्दी खराब हो जाते हैं।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news