कानपुर से प्रतापगढ़ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के लोको पायलट गिरीश चंद शर्मा सहायक लोको पायलट के साथ लेकर सुबह प्रतापगढ़ से रवाना हुए थे। सुबह करीब 5.05 पर बनी स्टेशन से रवाना होने के बाद लोको पायलट गिरीश चंद शर्मा के सीने में दर्द होने लगा। लोको पायलट ने इसकी जानकारी सहायक लोको पायलट के साथ ही वॉकी टॉकी के माध्यम से नजदीकी स्टेशन जायस को सूचना दी। इसके बाद कासिमपुर हाल्ट पर एंबुलेंस से लोको पायलट को सीएससी फुरसतगंज पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने लोको पायलट गिरीश चंद शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 5.51 पर इंटरसिटी एक्सप्रेस कासिमपुर हाल स्टेशन से रवाना हुई थी कि ट्रेन में चेन पुलिंग हो गई। इसके बाद लोको पायलट गिरीश चंद शर्मा हाउस पाइप जोड़ने के लिए इंजन से उतर कर डिब्बे के पास पहुंचे कि अचानक गश खाकर गिर गये। यात्रियों ने इसकी सूचना गार्ड व सहायक लोको पायलट को दी। सूचना मिलते ही सा लोको पायलट योगेश कुमार ने मामले की जानकारी स्टेशन अधीक्षक जायस हजारी लाल मीणा को दी। स्टेशन अधीक्षक ने मामले की जानकारी 108 एंबुलेंस सेवा को दी। स्टेशन अधीक्षक ने एंबुलेंस की मदद से लोको पायलट को सीएससी फुरसतगंज पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने लोको पायलट को मृत घोषित कर दिया।
कासिमपुर हाल्ट पहुंचे अफसरों के साथ स्टेशन अधीक्षक सहायक लोको पायलट की मदद से कासिमपुर से 7:15 पर ट्रेन लेकर जय रेलवे स्टेशन पहुंचे। फुरसतगंज में खड़ी से माल गाड़ी चालक विमल कुमार को बुलाने के बाद 7:30 बजे इंटरसिटी को कानपुर के लिए रवाना किया गया। आरपीएफ उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने इसकी सूचना लोको पायलट के परिवार को दी। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने अस्पताल के मेमो के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।