Search
Close this search box.

सहायक वन संरक्षक के पदों पर निकली भर्ती, कल से करें आवेदन, जानें रिक्तियां

Share:

झारखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। पात्र उम्मीदवार कल से इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सहायक वन संरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर 29 जुलाई आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि से 10 अगस्त शाम 5 बजे तक है।

प्रारंभिक परीक्षा 18 अगस्त (दोपहर 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक) आयोजित होने की संभावना है। भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 78 सहायक वन संरक्षक पदों को भरना है।

आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं जेएच के एससी/एसटी के उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास कृषि, कृषि इंजीनियरिंग, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, प्राणी विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान या संबंधित विषयों में ऑनर्स या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल, मैकेनिकल, केमिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – jpsc.gov.in. पर जाएं और अपना ई-मेल, मोबाइल नंबर, यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर अकाउंट बनाएं।
  • आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन पत्र जमा करके एक कॉपी अपने पास रख लें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news