स्मृति ईरानी ने कहा, दोनों भाई बहन एक तरफ और बीजेपी का एक प्रवक्ता एक तरफ, दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा. एक तरफ भाई बहन की जोड़ी होगी और दूसरी तरफ बीजेपी के प्रवक्ता होंगे.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमे उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में तथ्यों के आधार पर नहीं बोल रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस महासचिव और उनके भाई राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा है कि वो भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता के साथ किसी भी मुद्दे पर खुली बहस कर सकते हैं.
बुधवार (8 मई 2024) को प्रियंका गांधी ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री पिछले कुछ समय से अपने भाषणों में अपनी कल्पना का इस्तेमाल कर रहे हैं. वो अपने भाषणों में बिना किसी तथ्य के बोल रहे हैं.
प्रियंका गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा, “मैं उन्हें (प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी) चुनौती देती हूं कि वे भाजपा के साथ बहस करने के लिए कोई भी चैनल, एंकर, स्थान, समय और मुद्दा चुनें. दोनों भाई बहन एक तरफ और बीजेपी का एक प्रवक्ता एक तरफ, दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा. एक तरफ भाई बहन की जोड़ी होगी और दूसरी तरफ बीजेपी के प्रवक्ता होंगे,सब कुछ साफ हो जाएगा.” अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार ने आगे कहा कि हमारी पार्टी से सुधांशु त्रिवेदी ही उनके लिए काफी हैं. उन्हें जवाब मिल जाएगा.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दी बहस करने की चुनौती
स्मृति ईरानी के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उन्हें बहस करने के लिए चुनौती दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “स्मृति ईरानी, चुनौती देती हूं आपको,मेरे साथ एक डिबेट कर लीजिए. जगह आपकी, दिन आपका, एंकर आपका और मुद्दा भी आपका. है हिम्मत? कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से बात करने का तो आपका कद नहीं है. इन लच्छेदार बयानों के ज़रिये वजूद की लड़ाई लड़नी बंद कीजिए, चुनौती स्वीकारिये.”