सरकारी आंकड़े बताते हैं कि भारत के शीर्ष 10 निर्यात बाजारों में मई के दौरान निर्यात बढ़ा, जबकि पिछले एक साल से ज्यादा समय तक वहां के लिए निर्यात कम होता जा रहा था।
ब्रिटेन मई में चीन को पछाड़कर भारत का चौथा सबसे बड़ा निर्यात बाजार बन गया। पिछले साल मई में वह भारत का छठा सबसे बड़ा निर्यात बाजार था।
वाणिज्य विभाग के आंकड़ों से पता चला है कि मई में भारत से ब्रिटेन को निर्यात करीब एक तिहाई बढ़कर 1.37 अरब डॉलर हो गया और चीन को निर्यात 1.33 अरब डॉलर ही रहा। उस महीने में अलग-अलग क्षेत्र के निर्यात आंकड़े नहीं थे मगर पिछले कुछ महीनों का रुझान बताता है कि ब्रिटेन को मशीनरी, खाद्य उत्पाद, दवा, कपड़ा, आभूषण, लोहे एवं इस्पात का ज्यादा निर्यात किया गया।
सरकारी आंकड़े बताते हैं कि भारत के शीर्ष 10 निर्यात बाजारों में मई के दौरान निर्यात बढ़ा, जबकि पिछले एक साल से ज्यादा समय तक वहां के लिए निर्यात कम होता जा रहा था। मई में देश से निर्यात हुए कुल सामान में से 52 फीसदी इन्हीं 10 देशों को गया।
मई में भारत का वस्तु निर्यात 9.13 फीसदी बढ़कर 38 अरब डॉलर हो गया। वैश्विक मांग में उतार-चढ़ाव और अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार में कमीबेशी के बीच पिछले कई महीनों तक निर्यात में सुस्ती रही थी मगर मई में अच्छी वृद्धि हुई।
अमेरिका को निर्यात में 13 फीसदी इजाफा हुआ और वह भारत का सबसे बड़ा निर्यात साझेदार बना रहा। उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को निर्यात में 19 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। नीदरलैंड भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यात साझेदार है और मई में वहां के लिए निर्यात 44 फीदी चढ़कर 2.19 अरब डॉलर हो गया।
भारत से चीन को निर्यात में पिछले महीने केवल 3 फीसदी इजाफा हुआ। सऊदी अरब को निर्यात में 8.46 फीसदी, सिंगापुर को 4.64 फीसदी, बांग्लादेश को 13.47 फीसदी, जर्मनी को 6.74 फीसदी और फ्रांस को निर्यात में 36.94 फीसदी बढ़ोतरी रही।
भारत ने जिन 10 देशों से सबसे ज्यादा आयात करता है, उनमें से केवल 2 देशों से आयात में कमी आई। मई में सऊदी अरब से आयात में 4.11 फीसदी और स्विट्जरलैंड से आयात में 32.33 फीसदी कमी दर्ज की गई। मई में भारत का कुल वस्तु आयात 7.7 फीसदी बढ़कर 61.91 अरब डॉलर हो गया।
रूस से होने वाला आयात 18 फीसदी बढ़कर 7.1 अरब डॉलर हो गया, जिसकी बड़ी वजह वहां के तेल पर भारत की निर्भरता है।
चीन के बाद भारत सबसे ज्यादा आयात इसी देश से करता है और यह सिलसिला मई में भी जारी रहा। पिछले महीने चीन से आयात 2.81 फीसदी बढ़कर 8.48 अरब डॉलर हो गया।
स्विट्जरलैंड से मुख्य तौर पर सोने का आयात होता है। मई में वहां से भारत को आयात करीब एक तिहाई घटकर 1.52 अरब डॉलर रह गया।
मई में अमेरिका से आयात 0.4 फीसदी, यूएई से 18 फीसदी, इराक से 58.68 फीसदी), दक्षिण कोरिया से 13 फीसदी और सिंगापुर से आयात 8.78 फीसदी बढ़ा। इंडोनेशिया से आयात में 23.36 फीसदी कमी आई। देश के कुल वस्तु आयात में इन 10 देशों की हिस्सेदारी करीब 61 फीसदी है।