Search
Close this search box.

लोकसभा चुनाव: वोटिंग प्रतिशत के मामले में यूपी के लिए फिसड्डी साबित हुआ छठवा चरण महज 54.02 फीसदी वोट पड़े

Share:

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए शनिवार को वोट पड़े। यूपी के नजरिए से देखे तो इस चरण में सबसे कम मतदान  हुआ। सबसे ज्यादा मतदान अंबेडकर नगर में तो सबसे कम फूलपुर में हुआ। उत्तर प्रदेश में छठे चरण के चुनाव में पहले के पांच चरणों से कम मतदान हुआ। 54.02 फीसदी मतदाता ही घरों से निकलकर बूथ तक पहुंचे। सबसे अधिक मतदान अम्बेडकरनगर में 61.54 प्रतिशत रहा। वहीं, सबसे कम फूलपुर में 48.94 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 54.49 प्रतिशत मतदान हुआ था।छठे चरण में शनिवार को प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज(सुरिक्षत), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर(सुरक्षित) और भदोही पर मतदान हुआ।यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है। सबसे ज्यादा शिकायतें ईवीएम खराब होने की आईं, जिन्हें तत्काल हटाकर दूसरी ईवीएम भेजी गईं। जो भी शिकायतें आईं, उन पर त्वरित कार्रवाई कर समस्या का निवारण किया गया।

पिछले चुनाव से इस तरह का रहा अंतर

लोकसभा सीट वर्ष 2024 वर्ष 2019
सुल्तानपुर 55.50 56.37
प्रतापगढ़ 51.60 53.5
फूलपुर 48.94 48.7
इलाहाबाद 51.75   1.83
अम्बेडकरनगर 61.54 61.08
श्रावस्ती 52.76 52.08
डुमरियागंज 51.94 52.26
बस्ती 56.67 57.19
संतकबीरनगर 52.63 54.2
लालगंज 54.14 54.86
आजमगढ़ 56.07 57.56
जौनपुर 55.52 55.77
मछलीशहर 54.43   56.02
भदोही   53.07   53.53

 

 

पहले चरण में मत प्रतिशत : 61.11%
दूसरे चरण में मत प्रतिशत : 55.19%
तीसरे चरण में मत प्रतिशत : 57.55%
चौथे चरण में मत प्रतिशत : 58.22 %
पांचवें चरण में मत प्रतिशत :58.02 %
छठे चरण में मत प्रतिशत : 54.02%

गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव में 51.10 % मतदान
गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव में 51.10 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के एक मतदान स्थल प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान (बूथ नंबर 343) पर पुर्नमतदान 73.99 प्रतिशत हुआ। खिरिया पमारान में एक ही मतदाता के कई बार वोट डालने का मामला सामने आने पर पुनर्मतदान कराया गया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news