ऐश्वर्या राय बच्चन का 77वें एनुअल कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 के दूसरे दिन का भी लुक सामने आ चुका है। उन्होंने रेड कार्पेट पर सिल्वर और ब्लू कलर के गाउन में ऐसा जलवा बिखेरा कि सबकी नजरें उन्हीं पर थम गईं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं।
ऐश्वर्या राय ने कांस के दूसरे दिन बिखेरा जलवा
दुनियाभर में अपनी शानदार एक्टिंग, खूबसूरती और आंखों के लिए मशहूर ऐश्वर्या राय ने 77वें एनुअल कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जमकर जलवा बिखेरा है। कांस 2024 से उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुई हैं। वहीं पहले दिन मोनोक्रोमैटिक गाउन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली ऐश्वर्या राय ने कांस के दूसरे दिन अपने सिल्वर और ब्लू कलर के यूनिक गाउन में अपनी अदाओं से एक बार फिर महफिल लूट ली। एक हाथ में चोट लगे होने के बावजूद ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कार्पेट पर अपने लुक्स से सभी को दीवाना बना दिया।
ब्लू-सिल्वर गाउन में ऐश्वर्या राय ने ढाया कहर
ऐश्वर्या राय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 के दूसरे दिन एक्ट्रेस ने जो सिल्वर और ब्लू कलर का शिमरी बॉडी हगिंन गाउन पहना हुआ था। बता दें कि उस गाउन में बॉटम से फिशकट किया गया था। गाउन को फ्लफी टच दिया गया था। इस गाउन में एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने अपने बालों को वेवी कर्ल्स के साथ ओपन रखा था। वहीं अपने इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल जूलरी कैरी की थी।
कांस फिल्म फेस्टिवल का होगा खत्म
पिछले 22 सालों से ऐश्वर्या राय बच्चन लगातार कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हुई हैं। हर बार वह अपने अलग-अलग लुक्स और स्टाइल से फैंस को इम्प्रेस करती आ रही हैं। बता दें कि 14 मई को फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में 77वें एनुअल कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी और ये इवेंट 25 मई तक चलेगा।