विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही हैं। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत के बाद अब जल्द ही चीन में रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट अभी तक लोगों के बीच चर्चा में बने हुए हैं।
विक्रांत मैसी की मोस्ट पॉपुलर फिल्म ’12वीं फेल’ भारत में रिलीज होते ही छा गई। वहीं इसकी कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक ने लोगों का दिल जीत लिया है। विक्रांत मैसी और मेधा शंकर की फिल्म ’12वीं फेल’ का रिलीज के 5 महीने बाद भी जलवा बरकरार है। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के लाइफ के उतार चढ़ाव दिखाया गया है। ’12वीं फेल’ सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसके बाद अब यह फिल्म विदेश में भी धमाका करने को तैयार है।
12वीं फेल इस देश में होगी रिलीज
विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ भारत के बाद अब चीन में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में लीड रोल में नजर आ चुके विक्रांत मैसी और मेधा शंकर दोनों चाइना में फिल्म की रिलीज को लेकर बहुत खुश हैं। वहीं हाल ही में इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में विक्रांत ने कहा कि अभी यह तय करना जल्दबाजी होगी कि वो प्रमोशन के लिए चीन जाएंगे या नहीं। विक्रांत ने कहा, ‘अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी की फिल्म कब रिलीज होगी, लेकिन मैं सच में बहुत खुश हूं।’
12वीं फेल से पहले ये फिल्म चीन में हुई थी रिलीज
बता दें कि आमिर खान इससे पहले अपनी फिल्म ‘दंगल’ के प्रमोशन के लिए चीन गए थे और ये फिल्म वहां भी हिट रही थी। उनकी फिल्म ‘3 इडियट्स’ ने भी इस देश में अच्छी कमाई की थी। विक्रांत ने बताया कि ’12वीं फेल’ के पीछे की टीम पिछले कुछ समय से चीन में इसकी रिलीज पर काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म चीन में 20,000 से अधिक स्क्रीनों पर दिखाई जाएगी। विक्रांत ने कहा, ‘इस काम पर कुछ महीनों से काम चल रहा है, लेकिन आखिरकार अब हर कोई जानता है कि फिल्म चीन में रिलीज हो रही है। चीन में हिंदी सिनेमा या भारतीय सिनेमा की भारी मांग है। 20,000 से अधिक स्क्रीन हैं जहां ये फिल्म रिलीज होने वाली है।’
विक्रांत मैसी का वर्कफ्रंट
’12वीं फेल’ की शानदार सफलता के बाद विक्रांत मैसी निर्देशक रंजन चंदेल की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में दिखाई देंगे। यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस की घटनाओं पर बेस्ड है। इसमें रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं।