Search
Close this search box.

छोलिए से बनाएं जायकेदार पकौड़े, हर कोई कह उठेगा भाई वाह!

Share:

इन दिनों मार्केट में हरे चने की बहार है। वैसे तो इसे कच्चा खाना सबसे हेल्दी तरीका है, लेकिन कुछ तीखा-चटपटा खाने का दिल हो, तो आप इसके पकौड़े भी बना सकते हैं। ये रही इसकी रेसिपी।

कितने लोगों के लिए : 3

सामग्री :

1 कप कच्चे हरे चने, 1/2 कप हरा प्याज बारीक कटा, 1/4 छोटा चम्मच साबुत जीरा, 1 छोटा टुकड़ा अदरक, 2-3 हरी मिर्च बारीक कटी, 2 कप बेसन, स्वादानुसार नमक, 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर और तलने के लिए तेल।

विधि :

– हरे चने को दरदरा पीस लें।
– एक बाउल में निकाल लें और इसमें बारीक कटा हरा प्याज मिलाएं।
– साथ में साबुत जीरा, बारीक कटा अदरक, कटी हरी मिर्च, नमक, लाल मिर्च व हल्दी मिलाएं। एक-दो चम्मच बेसन डालें। अच्छी तरह से सारी चीज़ों को मिक्स कर लें।
– कड़ाही में तेल गर्म होने के लिए रख दें।
– अब पकौड़े के मिक्सचर से छोटे-छोटे गोले बनाकर तेल में फ्राई करते जाएं।
– धीमी आंच पर पकौड़ों को सुनहरा तल लें।
– टमाटर व धनिया की चटनी के साथ परोसें।
टिप– इन पकौड़ों को आप काले चने से भी बना सकती हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news