शहर में तीन टेस्टिंग सेंटर खुलेंगे, जिनका संचालन निजी इकाइयां करेंगी। नगरीय क्षेत्र में सचेंडी, घाटमपुर और प्रयागराज रोड पर जगह भी चिह्नित कर ली गई है। इसके बाद कानपुर देहात, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद में भी टेस्टिंग सेंटर खुलेंगे।
कानपुर में वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर में तीन वाहन ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर खोले जाएंगे। इनका संचालन निजी इकाइयां करेंगी। इसके लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है। वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इनकी फिटनेस कराना आरटीओ विभाग के लिए चुनौती बनता जा रहा है।