Search
Close this search box.

प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर 2.18 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई, हेलिकॉप्टर से बरसे फूल

Share:

 

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या पर 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि मौनी अमावस्या के मौके पर 2 लाख 18 हजार लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। इस दौरान हेलीकाप्टर से स्नानार्थियों पर पुष्पवर्षा भी की गई।

prayagraj magh mela mauni amavasya 2 18 crore people took a dip in ganga

 

संगम नगरी में माघ मेले के तृतीय स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर शुक्रवार को लगभग 2 करोड़ 18 लाख लोगों ने गंगा और पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस बीच, प्रशासन के हेलीकाप्टर से स्नानार्थियों पर पुष्पवर्षा भी की गई। माघ मेला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को करीब दो करोड़ 18 लाख लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया। मेला प्रशासन की ओर से हेलीकाप्टर से स्नानार्थियों पर पुष्प वर्षा की गई जिससे आनंद का वातावरण देखने को मिला। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात्रि 12 बजे से ही जनसैलाब घाटों की तरफ उमड़ा हुआ है और गांव देहात और दूसरे जिलों से स्नानार्थी सिर पर गठरी रखकर मेला क्षेत्र में आ रहे हैं। सुबह से ही धूप खिली रहने की वजह से लोगों का माघ मेला क्षेत्र में आना जारी है।

उन्होंने बताया कि भारी भीड़ को देखते हुए घाटों की लंबाई 6800 फुट से बढ़ाकर 8000 फुट कर दी गई है और कुल 12 घाट बनाए गए हैं एवं सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में वस्त्र बदलने की सुविधा स्थापित की गई है। पुलिस उप महानिरीक्षक (माघ मेला) राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और पूरे मेला क्षेत्र में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और कई एआई आधारित कैमरे क्रियाशील हैं और इन कैमरों से फीड इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर पर लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। साथ ही एटीएस, आरएएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें, महिला पुलिसकर्मी, घुड़सवार पुलिस, बम निरोधक दस्ते सभी मेला क्षेत्र में क्रियाशील हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news