अटाला में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद पंप का मकान ढहाने के मामले में दाखिल याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है। याचिका जावेद की पत्नी परवीन फातिमा ने दाखिल की है। उसने अवैध तरीके से मकान तोड़ने की शिकायत कर दोबारा मकान बनने तक रहने के लिए सरकारी आवास मुहैया कराने की मांग की है।
पत्नी फातिमा की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि ध्वस्त किया गया मकान उसके नाम था। यह मकान उसे उसके पिता ने उपहार में दिया था। नगर निगम और राजस्व दस्तावेजों में याची का नाम दर्ज है। इसके बावजूद घटना के बाद नोटिस उसके पति के नाम दिया गया और पक्ष जाने बगैर मकान का ध्वस्तीकरण कर दिया।
याचिका में उसने कहा कि घर के जमींदोज होने से वह और उसका परिवार दूसरे के घरों में रहने को मजबूर है। इसलिए ग्रीष्मावकाश के दौरान याचिका की सुनवाई की जाए। इस वजह से संभावना जताई जा रही है कि मामले की सुनवाई अगले हफ्ते हो सकती है।