Search
Close this search box.

सतीशा-आद्या ने किया कमाल, ईरान फजर अंतरराष्ट्रीय चैलेंज में मिश्रित युगल का जीता खिताब

Share:

सतीश कुमार करुणाकरन और आद्या वारियाथ की जोड़ी ने अनुभवी भारतीय जोड़ी एन सिक्की रेड्डी और बी सुमित रेड्डी को 22-20, 21-14 से खिताबी मुकाबले में पराजित किया।

Sathish Kumar Karunakaran Aadya Variyath Claim Mixed Doubles Crown in Fajr International Challenge
सतीश कुमार करुणाकरन और आद्या वारियाथ की जोड़ी ने 32वें ईरान फजर अंतरराष्ट्रीय चैलेंज टूर्नामेंट में मिश्रित युगल का खिताब जीत लिया। दोनों ने अनुभवी भारतीय जोड़ी एन सिक्की रेड्डी और बी सुमित रेड्डी को 22-20, 21-14 से खिताबी मुकाबले में पराजित किया। भारत के लिए ईरान के याज्द में खेला जा रहा यह टूर्नामेंट शानदार रहा। के साई प्रतीक और कृष्ण प्रसाद की जोड़ी ने पुरुष युगल का खिताब भी अपने नाम किया।

इस भारतीय जोड़ी ने फाइनल में मेक्सिको के जोब कैस्टिलो और लुइस अरमांडो मोंटोया को 21-18, 21-19 से पराजित किया। हालांकि सतीश दोहरा खिताब जीतने से चूक गए। उन्होंने पुरुष एकल के फाइनल में भी जगह बनाई, जहां उन्हें हांगकांग के एनगुएन हाईदांग के हाथों 17-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सतीश ने अपना पहला बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 का खिताब बीते वर्ष दिसंबर में ओडिशा ओपन के रूप में जीता था। भारत की तस्नीम मीर ने महिला एकल के फाइनल में भी जगह बनाई, लेकिन उन्हें भी हांगकांग की प्रतिद्वंद्वी सिन यान हैपी लो से पराजय मिली। मीर यह मुकाबला 14-21, 12-21 से हारीं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news