जिले में लगातार मिल रही फाल्स बिलिंग की शिकायत को दूर करने के लिए बिजली निगम ने नई पहल की है। निगम की ओर से ऐसे क्षेत्रों में जहां कम बिल वसूली या फाल्स बिलिंग की शिकायतें अधिक हैं वहां बाई मंथली बिलिंग (एक महीने के अंतराल पर)की व्यवस्था लागू होगी।साथ ही वहां प्रशिक्षित मीटर रीडर भेजे जाएंगे। बिल में सुधार और राजस्व बढ़ाने के लिए निगम ने निर्णय लिया है।
पूर्वांचल डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक शंभु कुमार डिस्कॉम क्षेत्र के 21 जिलों में से 20 वितरण खंडाें का चयन किया है जिसमें फाल्स रीडिंग और खराब बिल वसूली की शिकायत है। ऐसे वितरण खंडों में अब बाई मंथली बिलिंग व्यवस्था लागू होगी। इसमें उपभोक्ता की रीडिंग तो हर महीने की जाएगी लेकिन उसे बिल एक महीने के अंतराल पर मिलेगा। उपभोक्ताओं को हर महीने के 22 तारीख तक बिल मिल जाएगा। विभाग का मानना है कि उपभोक्ता को देर से ही सही लेकिन सही बिल मिले। इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं को फाल्स बिलिंग से होने वाली समस्या से निजात मिलेगी, वहीं बिल जमा करने वालों की संख्या में इजाफा होगा और बिजली निगम का राजस्व बढ़ेगा।
एक से 5 किलोवाट तक के कनेक्शनधारकों को सुविधा
जिले में एक से पांच किलोवाट तक के बिजली कनेक्शनधारकों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इसमें भी पहले ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की ही बाई मंथली बिलिंग की जाएगी। मीटर रीडर पहले ग्रामीण क्षेत्रों में बिलिंग करेंगे।
एक नजर में
जिले में कुल बिजली उपभोक्ता की संख्या – 241765
स्मार्ट मीटर की संख्या – 0
नॉर्मल मीटर की संख्या – 241765
जौनपुर सर्किल प्रथम में एलएमवी एक से पांच तक उपभोक्ताओं की संख्या – 137167
जौनपुर सर्किल द्वितीय में एलएमवी एक से पांच तक उपभोक्ताओं की संख्या – 205218
बाई मंथली बिलिंग ग्रामीण क्षेत्रों में की जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को सही बिल मिलेगा। मार्च तक जिले की स्थिति में काफी सुधार होगा। – विवेक खन्ना, अधीक्षण अभियंता