पहले टाईब्रेकर में गुकेश ने अनीश गिरी को तीन गेमों में हरा फाइनल में चीन के वेई यी से भिड़ने का हक हासिल किया। फाइनल में गुकेश की वेई के खिलाफ पहली बाजी ड्रॉ रही, दूसरी में गुकेश को हार मिली।
भारतीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश दुर्भाग्यशाली रहते हुए टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज का खिताब नहीं जीत सके। 8.5 अंकों के साथ चार खिलाड़ियों के शीर्ष पर रहने के चलते टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। पहले टाईब्रेकर में गुकेश ने अनीश गिरी को तीन गेमों में हरा फाइनल में चीन के वेई यी से भिड़ने का हक हासिल किया। फाइनल में गुकेश की वेई के खिलाफ पहली बाजी ड्रॉ रही, दूसरी में गुकेश को हार मिली।
गुकेश संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। इससे पहले 13वें और अंतिम दौर में उन्होंने काले मोहरों से ईरान के परहम मगशूदलू को हराया। विदित गुजराती (7.5) को वेई यी के हाथों हार मिली, जबकि प्रगनानंदा (7.5) ने अलीरेजा से ड्रॉ खेला। चैलेंजर वर्ग के 13वें और अंतिम दौर में भारतीय जीएम लियोन ल्यूक मेंडोंका (9.5) ने दिव्या देशमुख को हराकर खिताब जीता।