Search
Close this search box.

एक करोड़ रुपए को 10 साल में 25 करोड़ बनाकर इस फंड मैनेजर ने इनवेस्टर को किया निहाल, आप भी लेना चाहेंगे चांस!एक पीएमएस फंड मैनेजर ने सिर्फ 10 साल की अवधि में निवेशकों के एक करोड रुपए को 25 करोड रुपए में बदल दिया है.

Share:

एक पीएमएस फंड मैनेजर ने सिर्फ 10 साल की अवधि में निवेशकों के एक करोड रुपए को 25 करोड रुपए में बदल दिया है.

शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करना कौन नहीं चाहता. अगर आप भी शेयरों में निवेश से कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको एक फंड मैनेजर के बारे में बता रहे हैं जिसने सिर्फ 10 साल की अवधि में निवेशकों के एक करोड रुपए को 25 करोड रुपए में बदल दिया है. इक्विटास इन्वेस्टमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीआईओ या चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर सिद्धार्थ भैया ने कहा है कि उनके पोर्टफोलियो ने पिछले 11 साल में 35 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है.

सिद्धार्थ भैया ने कहा है कि साल 2013 में अगर किसी निवेशक ने एक करोड रुपए का निवेश हमारे पास किया होता तो वह पूंजी अब तक 25 करोड रुपए बन गई होती. मासिक प्रदर्शन के हिसाब से पिछले साल का दिसंबर महीना शेयरों से रिटर्न कमाने के मामले में अच्छा नहीं रहा है.

इसके बाद भी पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज और एआईएफ ने दिसंबर में शेयर बाजार से जमकर कमाई की है. सिद्धार्थ भैया ने कहा है कि लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए हमारा एवरेज होल्डिंग पीरियड 5 साल से अधिक है. सिद्धार्थ भैया ने कहा है कि पिछले साल दिसंबर में शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव की वजह से हमने अपने पास कुछ नकदी रखी थी और इस वजह से शेयर बाजार की गिरावट में हमें खरीदारी करने का मौका मिला.

सिद्धार्थ भैया ने कहा है कि इस समय वह सावधानी से शेयर बाजार को देख रहे हैं. सिद्धार्थ भैया का इक्विटास इंडिया अपॉर्चुनिटी प्रोडक्ट एक साल में 90 फीसदी से अधिक की बढ़त हासिल कर चुका है और साल 2023 में इसने निवेशकों को 100 फीसदी का रिटर्न दे दिया है.

सिद्धार्थ भैया ने कहा है कि साल 2023 स्मॉल और मिड कैप के प्रदर्शन के लिहाज से शानदार वर्ष रहा है. स्मॉल कैप इंडेक्स में 50 फ़ीसदी की तेजी आई है जबकि सिद्धार्थ भैया के पीएमएस ने सिर्फ 1 साल में 91 फीसदी का रिटर्न कमाया है.

सिद्धार्थ भैया ने कहा है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ शानदार रही है और साल 2020 से शेयर बाजार में आई तेजी की वजह से उनके पीएमएस को शानदार कमाई करने में मदद मिली है. पिछले साल कंपनियों की कमाई की रफ्तार बढ़ी थी और भारत का आर्थिक परिदृश्य अच्छा रहा है.

सिद्धार्थ भैया ने हालांकि कहा है कि इस समय शेयर बाजार का वैल्यूएशन उचित स्तर पर नहीं है इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. सिद्धार्थ भैया ने कहा है कि अगले 8 से 10 सालों में उनका पीएमएस शेयर बाजार की तुलना में अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने के लिए प्रतिबद्ध है.

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news