वाराणसी। अयोध्या श्रीराम मंदिर की आकृति को गुलाबी मीनाकारी में उकेरा गया है। जीआई उत्पाद में शामिल गुलाबी मीनाकारी के जरिये श्रीराम मंदिर की आकृति को सोने, चांदी और हीरे के मिश्रण से तैयार किया गया है। गाय घाट निवासी नेशनल अवार्डी कुंज बिहारी ने यह मॉडल 108 दिनों में तैयार किया है। कुंज बिहारी इसे अयोध्या श्रीराममंदिर को समर्पित करना चाहते हैं।
जीआई उत्पाद को देश दुनिया तक पहुंचाने वाले कुंज बिहारी ने बताया कि मंदिर की रेप्लिका में रामलला की सोने की मूर्ति भी मौजूद है। दावा किया कि पहली बार गुलाबी मीनाकारी से श्रीराम मंदिर की अनुकृति बनाई गई है। राम मंदिर की अनुकृति लगभग 2.5 किलो की है। ये 12 इंच ऊंची, आठ इंच चौड़ी और 12 इंच लंबी है। इसमें पांच लाख रुपये से अधिक का सोना, चांदी (डेढ़ किलो) और हीरे (1.5 कैरेट) का इस्तेमाल किया गया है। मंदिर की रेप्लिका में रामलला की सोने की मूर्ति भी है। शिल्पी कुंज बिहारी ने बताया कि वह इस अनुकृति को अयोध्या में भेंट करना चाहते हैं।