महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उनका इलाज शासकीय आवास में हो रहा है। इसकी वजह से मुख्यमंत्री आज मंत्रिमंडल की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार उद्धव ठाकरे की तबीयत कल से ठीक नहीं थी। इसी वजह से उनका कोरोना टेस्ट किया गया था। बुधवार को मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद मुख्यमंत्री ठाकरे ने खुद को अपने आवास पर क्वारंटीन कर लिया है। शासकीय आवास में ही उनका इलाज जारी है।
आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल