Search
Close this search box.

20 करोड़ का मार्केट कैप, 136 करोड़ के ऑर्डर, 80% रिटर्न देने वाली फार्मा कंपनी करेगी मालामाल

Share:

इवोक रेमेडीज लिमिटेड को हाई क्वालिटी फार्मा प्रोडक्ट्स डिलीवर करने के लिए मार्लेक्स फार्मा इंक से 136 करोड रुपए का यह आर्डर मिला है.
नई दिल्ली: गुरुवार को शेयर बाजार की तेजी के दौर में इवोक रेमेडीज के शेयरों में 20 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी और यह 3.4 रुपए की मजबूती पर 19.44 रुपए के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे. करीब 20 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली इवोक रेमेडीज के शेयर ने पिछले एक हफ्ते में निवेशकों को 45 फीसदी का रिटर्न दिया है और इसके शेयर 13.37 रुपए के निचले लेवल से 19.44 रुपए के लेवल पर पहुंच चुके हैं. गुरुवार को सुबह 10:00 बजे बीएसई सेंसेक्स 143 अंक की तेजी पर 71801 के लेवल पर कामकाज कर रहा था जबकि निफ्टी 51 अंक की तेजी पर 21669 अंक के लेवल पर कामकाज कर रहा था.

इवोक रेमेडीज के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक महीने में 56 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है और इसके शेयर 11.60 रुपए के लेवल से 19.44 रुपए के लेवल पर पहुंच चुके हैं. इवोक रेमेडीज के शेयर 23 फरवरी को 11.30 रुपए के निचले स्तर पर चले गए थे जहां से अब तक निवेशकों को 80 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न मिल चुका है.

रेमेडीज लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे 136 करोड रुपए का एक एक्सपोर्ट आर्डर मिला है. इवोक रेमेडीज लिमिटेड को हाई क्वालिटी फार्मा प्रोडक्ट्स डिलीवर करने के लिए मार्लेक्स फार्मा इंक से 136 करोड रुपए का यह आर्डर मिला है.

इवोक लिमिटेड ने कहा है कि उसे Metformin API, Tramadol Hydrochloride API, Lisinopril API Powder, Omeprazole Powder API, CEF0XITIN SODIUM STERILE, COLISTIMETHATE SODIUM STERILE, MEROPENEM STERILE और PIPRACILLIN SODIUM STERILE की सप्लाई के लिए यह 136 करोड़ का ऑर्डर मिला है.

साल 2010 में स्थापित इवोक फार्मा फार्मा बिजनेस, मार्केटिंग, ट्रेडिंग और फार्मा फॉर्मूलेशन प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में है. इवोक फार्मा के प्रोडक्ट में एंटीबायोटिक ड्रग्स, एंटी मलेरियल ड्रग्स, एंटी एलर्जिक और एंटी कोल्ड ड्रग्स, एनाल्जेसिक, एंटी इन्फ्लेमेटरी ड्रग्स, डर्मेटोलॉजी प्रोडक्ट्स आदि शामिल है. कंपनी मल्टीविटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और इंजेक्शन आदि का भी कारोबार करती है.

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news