स्पाइसजेट के शेयर 23 मई 2023 को ₹24 के निचले स्तर पर पहुंच गए थे जहां से निवेशकों को अब तक 150 फ़ीसदी का बंपर मुनाफा मिल चुका है.
स्पाइसजेट लिमिटेड ने 25 ग्राउंडेड प्लान को दोबारा हवा में उड़ाने के लिए स्पाइसजेट 3.0 नाम का अभियान शुरू करने की योजना बनाई है.नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर बाजार के कामकाज में उतार-चढ़ाव के बीच लो कॉस्ट एयरलाइंस स्पाइसजेट के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई थी और यह 63.69 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. करीब 4260 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली स्पाइसजेट लिमिटेड के शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 69 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 22.65 रुपए है. स्पाइसजेट लिमिटेड के शेयर ने पिछले 5 दिन में निवेशकों को 4.4 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 6 महीने में निवेशकों की पूंजी 30 के निचले स्तर से 107 फ़ीसदी बढ़ चुकी है.
सूत्रों के मुताबिक कार्लाइल एविएशन के प्रेसिडेंट ने एजीएम बैठक से ठीक पहले स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह से मुलाकात की है. इस दौरान कार्लाइल एविएशन ने स्पाइसजेट और स्पाइस एक्सप्रेस के लिए कामकाजी संभावना और रणनीति पर चर्चा की. कार्लाइल एविएशन के पास इस समय स्पाइसजेट में सात फीसदी हिस्सेदारी है.
स्पाइसजेट के शेयर 23 मई 2023 को ₹24 के निचले स्तर पर पहुंच गए थे जहां से निवेशकों को अब तक 150 फ़ीसदी का बंपर मुनाफा मिल चुका है. स्पाइसजेट लिमिटेड के शेयर ने 18 अप्रैल 1996 को ₹16 के लेवल से शेयर बाजार में कामकाज की शुरुआत की थी जहां से अब तक निवेशकों को 300 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
भारत में लो कॉस्ट एयरलाइंस स्पाइसजेट लिमिटेड की 10 जनवरी को एजीएम होने वाली है जिसमें शेयर होल्डर से 2250 करोड रुपए का फंड जुटाने की मंजूरी ली जाएगी. स्पाइसजेट लिमिटेड में कम से कम 64 कंपनियों ने निवेश करने का इरादा जताया है.
स्पाइसजेट लिमिटेड ने 25 ग्राउंडेड प्लान को दोबारा हवा में उड़ाने के लिए स्पाइसजेट 3.0 नाम का अभियान शुरू करने की योजना बनाई है. कुछ दिन पहले खबरें आई थी कि हरिहर और प्रीति महापात्रा ने संकट का सामना कर रही स्पाइसजेट एयरलाइन को बचाने का फैसला किया है. इसके साथ ही गो फर्स्ट को खरीदने के लिए स्पाइसजेट की दावेदारी और मजबूत हो गई है.