प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद दुनियाभर से करोड़ों की संख्या में रामभक्तों के अयोध्या आने की उम्मीद की जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्याधाम का निर्माण करवाया गया है।
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत पूरे अयोध्या को सजाया जा रहा है। माना जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद दुनियाभर से करोड़ों की संख्या में रामभक्त अयोध्या आएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए अयोध्या में अतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी निर्माण करवाया गया है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। अब खबर आई है कि इस एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी खास पैरामिलिट्री फोर्स को दी गई है।
CISF संभालेगी सुरक्षा
अयोध्या एयरपोर्ट के सुरक्षा की कमान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF को दे दी गई है। बीते 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। बता दें कि इस एयरपोर्ट को “महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्याधाम ” नाम दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, CISF ने एयरपोर्ट की सुरक्षा की कमान संभाल ली है। खबरों की मानें तो करीब 250 जवानों और अधिकारियों को एयपोर्ट की सुरक्षा में लगाया गया है।