हिंदी सिनेमा के ‘लापता’ अभिनेता उदय चोपड़ा फिर से सुर्खियों में हैं। तनिषा मुखर्जी भी उनके बहाने सुर्खियों में आ चुकी हैं। उधर, उनकी एक्स गर्लफ्रेंड नर्गिस फाखरी भी गिली गिली गप्पा करने में मशगूल हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं। लेकिन, किसी को नहीं पता कि हिंदी सिनेमा के नामचीन निर्माता और निर्देशक यश चोपड़ा के छोटे बेटे और आदित्य चोपड़ा के भाई उदय चोपड़ा इन दिनों कर क्या रहे हैं..? आइए इसका पता लगाने की कोशिश करते हैं।
अभिनेता उदय चोपड़ा को बड़े परदे पर पहली बार 24 साल पहले आई फिल्म ‘मोहब्बतें’ में देखा गया। फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे बड़े सितारे भी शामिल थे। उनके अलावा इसी फिल्म से जिमी शेरगिल, जुगल हंसराज, शमिता शेट्टी ने भी अपने फिल्मी सफर का शुभारंभ किया। इसके बाद उदय ‘मुझसे दोस्ती करोगी’, ‘मेरे यार की शादी है’ और ‘धूम’ फ्रेंचाइज में नजर आए। उदय चोपड़ा ने ज्यादातर फिल्में अपने होम प्रोडक्शन यशराज फिल्म्स की ही की हैं।
लेकिन, उदय चोपड़ा की अपनी फिल्मों के लिए कम और अपने रिश्तों व आदतों के लिए ही चर्चा ज्यादा होती रही। एक रईस खानदान के वारिस वाले सारे काम उदय के नाम हुए। अभिनेत्री तनिषा मुखर्जी के साथ उनका बहुत करीबी रिश्ता 2005 में रिलीज फिल्म ‘नील एन निकी’ की शूटिंग के दौरान बना। फिल्म को हिट कराने के लिए दोनों ने लिप टू लिप किसिंग सीन भी किए लेकिन न लोगों को दोनों की जोड़ी में कोई दिलचस्पी दिखी और न ही इस फिल्म में। फिल्म नहीं चली तो फिर तनिषा मुखर्जी अपने रास्ते और उदय चोपड़ा अपने दफ्तर।
उदय चोपड़ा की जिंदगी में इसके बाद धूम मचाने आईं ‘रॉकस्टार’ गर्ल नर्गिस फाखरी। मामला कितना संगीन रहा होगा, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कभी दोनों ने इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा। लेकिन जब मामला अटकता दिखा और नरगिस की दाल तमाम सीटियां आने के बाद भी नहीं गली तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उनकी बोलती बंद कर दी गई थी। इरादा नरगिस का जो भी रहा हो लेकिन चमन में बहार आने से पहले ही पतझड़ आ गया और ये रिश्ता भी एक दर्द भरे नगमे सा लूप में बजने वाले गाने से आगे नहीं बढ़ा।
लेकिन, उदय चोपड़ा इन दिनों क्या कर रहे हैं? ये सवाल अब भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का बेहतरीन सवाल हो सकता है। ‘धूम’ फ्रेंचाइजी की कहानी में वह तीन बार अभिषेक बच्चन के साथ चोर-पुलिस खेलते दिख चुके हैं। इस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म जब भी बनेगी, उसमें इन दोनों का स्पेशल अपीयरेंस हो तो हो, दोनों अब लीड रोल तो कर पाने से रहे। बताते हैं उदय ने अमेरिका में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई पूरी और इन दिनों अमेरिका में ही ज्यादा सक्रिय है।