Search
Close this search box.

सीबीएसई ने बदली कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा की डेटशीट; इन पेपरों की तारीख में हुआ बदलाव

Share:

CBSE Date Sheet Change: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट में बदलाव किया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया है। संशोधित डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र और अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर संशोधित डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSE 10th 12th Datesheet: कब शुरू होंगी परीक्षाएं

  • सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी।
  • सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी।
  • परीक्षा शुरू होने का समय सुबह 10.30 बजे (आईएसटी) होगा।

CBSE New Datesheet 2024: ये हुए बदलाव

कक्षा 10 का तिब्बती पेपर जो 4 मार्च, 2024 को आयोजित होने वाला था, उसे 23 फरवरी के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है और रिटेल पेपर जो 16 फरवरी के लिए निर्धारित किया गया था, अब 28 फरवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह, कक्षा 12 के लिए, फैशन स्टडीज की परीक्षा जो कि 11 मार्च के लिए निर्धारित थी, उसे बदलकर 21 मार्च 2024 कर दिया गया है।

CBSE Datesheet 2024 pdf Download, ऐसे डाउनलोड करें सीबीएसई संशोधित डेटशीट

  • आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं डेट शीट लिंक पर क्लिक करें।
  • डेटशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • परीक्षा कार्यक्रम जांचें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news