संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के सहयोग से बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी बीहट बरौनी द्वारा 27 जून से नाट्य कार्यशाला की जोरदार तैयारी की जा रही है। बाल कलाकारों के लिए 18 जुलाई तक चलने वाले बाल रंगमंच नाट्य कार्यशाला के निदेशक युवा रंगकर्मी ऋषिकेश कुमार होंगे। नि:शुल्क कार्यशाला में पूरे बेगूसराय जिले के बच्चे भाग लेंगे तथा नाटक के विभिन्न पहलुओं पर बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चों को नाटक, अभिनय, मेकअप, शारीरिक गतिविधि एवं अपनी संस्कृति से परिचय कराया जाएगा। बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ उनके प्रतिभा को निखारने की कोशिश इस कार्यशाला में की जाएगी।
बच्चों को लेकर काम करने वाले ऋषिकेश कुमार मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय से उत्तीर्ण एवं संस्कार रंग टोली राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली में अभिनेता एवं शिक्षक के रूप में काम कर चुके हैं। ऋषिकेश कुमार के साथ-साथ नाटक कार्यशाला में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी से पासआउट श्यामली दीक्षित भी बच्चों को नाट्य विधा का प्रशिक्षण देंगी। श्यामली दीक्षित घूम-घूम कर बच्चों का रंगमंच करती हैं तथा वे देश भर में मशहूर बिहार के रंगमंच की इस राजधानी में बच्चों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने की सहमति दे दी है। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागी बच्चों द्वारा ”रामायण” नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी।
बाल रंगमंच के अध्यक्ष राहत रंजन ने बताया कि हम सबका उद्देश्य सिर्फ नाटक प्रस्तुत करना नहीं है, बल्कि रंग कला की नई पौध तैयार करना भी है। ताकि बेगूसराय का रंगकर्म लगातार देश-प्रदेश में अपनी पहचान निरंतर बनाए रखे। इसी उद्देश्य से बच्चों को लगातार प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। जिसकी अगली कड़ी में संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।